Manipal Centre for Humanities Admissions 2025
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024
सीजी प्री बीएड एग्जाम डेट 2026 (CG Pre BEd Exam Date 2026) - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा सीजी प्री बीएड आवेदन पत्र 2026 आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना में आवेदन पत्र की तिथि के साथ एग्जाम डेट की जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संभवत: मार्च 2026 में सीजी प्री बीएड 2026 आवेदन पत्र (CG Pre BEd Application Form 2026 in hindi) ऑनलाइन मोड में जारी किया जा सकता है। सीजी प्री बीएड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 2026 (CG Pre B.Ed admit card 2026 in hindi) जारी किया जाएगा।
सीजी प्री बीएड प्रवेश परीक्षा (CG Pre BEd entrance test in hindi) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो हर साल आयोजित की जाती है। सीजी प्री बीएड उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड 2026 पंजीकरण (CG Pre BEd 2026 registration In hindi) के लिए आवेदन करने से पहले सीजी प्री बीएड पात्रता मानदंड 2026 (CG Pre BEd eligibility criteria 2026 In hindi) की जांच कर लेनी चाहिए, कि वे इसे पूरा करते हैं या नहीं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी प्री बीएड 2026 (CG Pre BEd 2026 in hindi) आवेदन पत्र जारी होता है जिसे ऑनलाइन जमा करना होता है।
सीजी प्री बीएड समय सारिणी 2026 (CG Pre BEd timetable 2026 in hindi) के बारे में जानने के लिए उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड परीक्षा (CG Pre BEd exam in hindi) की परीक्षा तिथियों की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड परीक्षा, आवेदन, प्रवेश पत्र, आंसर की, रिजल्ट और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।
इसे भी पढ़े:
प्राधिकरण द्वारा सीजी प्री बीएड 2026 परीक्षा तिथि (CG Pre BEd 2026 exam dates in hindi) जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ में बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेन और पेपर मोड में सीजी प्री बीएड प्रवेश परीक्षा (CG Pre BEd entrance test in hindi) आयोजित होगी।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सीजी प्री बीएड 2026 की तिथियों (CG Pre BEd 2026 dates in hindi) की जांच कर सकते हैं, साथ ही आधिकारिक वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर भी देख सकते हैं। सीजी प्री बीएड एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो हर साल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है। सीजी प्री बीएड टेस्ट 2026 (CG Pre BEd test 2026 in hindi) में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। सीजी प्री बीएड परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होता है। संदर्भ के लिए नीचे सीजी प्री बीएड 2026 तालिका प्रदान की गई है, इसे आधिकारिक घोषणा के अनुसार अपडेट किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे सीजी प्री बीएड 2026 के लिए समय सारिणी देखें।
मुख्य बिंदु | सीजी प्री बीएड 2026 डेट्स |
सीजी प्री बीएड आवेदन 2026 आरंभ | संभावित मार्च, 2026 |
सीजी प्री बीएड 2026 आवेदन अंतिम तिथि | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड आवेदन सुधार | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड एग्जाम डेट 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड प्रोविजनल आंसर की 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड प्रोविजनल आंसर की ऑब्जेक्शन लास्ट डेट | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फाइनल आंसर की 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड रिजल्ट 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 1 काउंसलिंग 2026 ((CG Pre BEd Phase 1 counselling 2026) | |
सीजी प्री बीएड फेज 1 काउंसलिंग 2026 रजिस्ट्रेशन डेट | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 1 चॉइस फिलिंग 2026 | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड चरण 1 अनंतिम मेरिट सूची 2025 और आपत्ति दावा | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 1 पहली मेरिट सूची 2026 | सूचित किया जाएगा |
आवंटित कॉलेज में फेज 1 पहली मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश | सूचित किया जाएगा |
रिक्त सीटों का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड चरण सेकेंड प्रोविजनल मेरिट सूची और आपत्ति दावा | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 1 दूसरी मेरिट सूची 2026 का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
आवंटित कॉलेज में सीजी प्री बीएड फेज 1 दूसरी मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश | सूचित किया जाएगा |
रिक्त सीटों का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 2 काउंसलिंग (CG Pre BEd Phase 2 counselling 2026) | |
सीजी प्री बीएड फेज 2 काउंसलिंग 2026 रजिस्ट्रेशन डेट | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 2 प्रोविजनल मेरिट सूची 2026 और आपत्ति दावा | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 2 पहली मेरिट सूची 2026 | सूचित किया जाएगा |
आवंटित कॉलेज में फेज 2 पहली मेरिट सूची के आधार पर एडमिशन | सूचित किया जाएगा |
रिक्त सीटों का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 2 सेकेंड प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और आपत्ति दावा | सूचित किया जाएगा |
सीजी प्री बीएड फेज 2 सेकेंड मेरिट सूची 2026 | सूचित किया जाएगा |
आवंटित कॉलेज में सीजी प्री बीएड फेज 2 दूसरी मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश | सूचित किया जाएगा |
रिक्त सीटों का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
सीजीपीईबी (CGPEB) द्वारा सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 2026 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीजी प्री बीएड 2026 एडमिट कार्ड (CG Pre BEd 2026 admit card in hindi) डाउनलोड करना होगा। सीजी प्री बीएड 2026 हॉल टिकट (CG Pre BEd 2026 hall ticket in hindi) में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार का रोल नंबर जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है। सीजी प्री बीएड के लिए वैध एडमिट कार्ड (valid cg pre bed admit card in hindi) के बिना किसी भी उम्मीदवार को सीजी प्री बीएड परीक्षा केंद्र (CG Pre BEd exam centre in hindi) के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को यह भी सलाह है कि वे अपने सीजी प्री बीएड हॉल टिकट 2026 की हार्ड कॉपी साथ लेकर आएं।
सीजी प्री बीएड 2026 अनंतिम उत्तर कुंजी (CG Pre BEd 2026 provisional Answer Key in hindi) सीजी व्यापम द्वारा ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीजी प्री बीएड आंसर की (CG Pre BEd answer key in hindi) की जांच करनी होगी। उम्मीदवार सीजी प्री बीएड उत्तर पुस्तिका 2026 (CG Pre BEd 2026 answer sheet in hindi) के आधार पर अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। यदि आसंर की में विसंगतियां पाई जाती हैं, तो उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा घोषित समय सीमा से पहले सीजी प्री बीएड 2026 आंसर के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करानी चाहिए।
सीजी प्री बीएड 2026 परिणाम तिथि (CG Pre BEd 2025 Result Dates in hindi) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में की जाएगी। अपनी योग्यता स्थिति की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड 2026 परिणाम (CG Pre BEd 2026 Result in hindi) की हार्ड कॉपी रखने की सलाह दी जाती है।
सीजी प्री बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 सीजी प्री बीएड रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू होगी। सीजी प्री बीएड 2026 काउंसलिंग (CG Pre BEd 2025 Counselling in hindi) दो चरणों में आयोजित की जाती है। सीजी प्री बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों (CG Pre BEd exam qualified aspirants) को अपना सीजी प्री बीएड एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए सीजी प्री बीएड 2026 की काउंसलिंग में उपस्थित होना चाहिए।
पिछले साल के ट्रेंड को अनुसार, सीजी व्यापम द्वारा संभवतः अगस्त 2026 में सीजी प्री बीएड 2026 मेरिट लिस्ट जारी किया जा सकता है। सीजी प्री बीएड मेरिट लिस्ट (CG Pre BEd Merit List in hindi) की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाएगा। काउंसलिंग के अगले दौर से पहले खाली उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संभावित मार्च 2026 को सीजी प्री बीएड 2026 आवेदन पत्र (CG Pre BEd Application Form 2026 in hindi) ऑनलाइन मोड में जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड 2026 पंजीकरण (CG Pre BEd 2025 registration In hindi) के लिए आवेदन करने से पहले सीजी प्री बीएड पात्रता मानदंड 2026 (CG Pre BEd eligibility criteria 2026 In hindi) की जांच कर लेनी चाहिए, कि वे इसे पूरा करते हैं या नहीं। यह ध्यान देने योग्य है कि जब तक सीजी प्री बीएड 2026 आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक किसी भी सीजी प्री बीएड 2026 आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार सीजी प्री बीएड आवेदन शुल्क 2026 का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग आदि जैसे ऑनलाइन तरीकों से कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
सीजी व्यापम द्वारा सीजी प्री बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
छत्तीसगढ़ का मूल निवासी कोई भी भारतीय नागरिक सीजी प्री बीएड के लिए आवेदन कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट से पात्रता विवरण भी देख सकते हैं।
सीजी प्री बीएड पंजीकरण संभवत: मार्च 2025 से शुरू होगा। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
उम्मीदवार वेबसाइट लिंक- vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से सभी घटनाओं को ट्रैक कर सकते हैं।
Ranked amongst top 3% universities globally (QS Rankings)
15+ Years of Education Legacy | Up to 100% Merit Based Scholarships | 18 LPA Highest Package
25+ years of legacy | NAAC A+ Grade | 800+ Recruiters | 1.5 CR-Highest Package
NAAC A+ Grade | Among top 100 universities of India (NIRF 2024) | 40 crore+ scholarships distributed
State-of-the-art infrastructure | MoUs Signed: 100+ National & International Collaborations | Placement Support: Active internship-to-career pipeline with leading health institutions
Highest CTC 21.58 LPA | Average CTC 8.75 LPA