सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in hindi) - परीक्षा पैटर्न, लेटेस्ट सिलेबस डाउनलोड करें

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in hindi) - परीक्षा पैटर्न, लेटेस्ट सिलेबस डाउनलोड करें

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Jan 14, 2025 05:27 PM IST | #CG Pre BEd
Upcoming Event
CG Pre BEd  Exam Date : 22 May' 2025 - 22 May' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in hindi) - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सीजी प्री बीएड परीक्षा (CG Pre B.Ed exam in hindi) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी प्री बीएड 2025 सिलेबस (CG Pre B.Ed 2025 syllabus in hindi) निर्धारित किया जाता है। सीजी प्री बीएड प्रवेश परीक्षा (CG Pre B.Ed entrance test in hindi) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सीजी प्री बीएड 2025 सिलेबस जरूर देखना चाहिए। सीजी प्री बीएड 2025 का सिलेबस शिक्षक बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले उम्मीदवारों को लिए विशेष तौर पर डिज़ाइन किया गया है।

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in hindi) - परीक्षा पैटर्न, लेटेस्ट सिलेबस डाउनलोड करें
सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in hindi) - परीक्षा पैटर्न, लेटेस्ट सिलेबस डाउनलोड करें

सीजी प्री बीएड परीक्षा तिथि देखें

CG Pre B.Ed पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण विषय और अध्याय शामिल हैं। CG के प्री बी.एड पाठ्यक्रम को पाँच खंडों में विभाजित किया गया है - सामान्य मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, शिक्षण रुचियाँ, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी। CG Pre B.Ed के पाठ्यक्रम में शिक्षा के मूल सिद्धांत, पाठ्यक्रम विकास, कक्षा प्रबंधन, शिक्षण विधियाँ, मूल्यांकन और छात्र सीखने सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। CG Pre B.Ed पाठ्यक्रम और महत्वपूर्ण विषयों के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025-विषय वार (CG Pre B.Ed Syllabus 2025- Section wise structure)

क्रम संख्या

सेक्शन/विषय का नाम

1

सामान्य मानसिक क्षमता

2

सामान्य ज्ञान

3

शिक्षण रुचियाँ

4

सामान्य हिंदी

5

सामान्य अंग्रेजी

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 जेनरल मेंटल एबिलिटी (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 for General Mental Ability)

इस खंड में 30 प्रश्न हैं। सामान्य मानसिक क्षमता के पाठ्यक्रम में तार्किक तर्क, संख्यात्मक योग्यता, मौखिक और गैर-मौखिक तर्क और समस्या-समाधान जैसे विषय शामिल हैं, ताकि उम्मीदवार के विश्लेषणात्मक और समस्या-समाधान कौशल का परीक्षण किया जा सके।

सीजी प्री बीएड जेनरल मेंटल एबिलिटी सिलेबस- टॉपिक्स (CG Pre B.Ed Syllabus for General Mental Ability - Topics)

तर्क (Reasoning)

रक्त संबंध (Blood Relations)

सादृश्य (Analogy)

संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)

वर्णमाला शृंखला (Alphabet Series)

संख्यात्मक शृंखला (Numerical Series)

अक्षरों के माध्यम से संबंध (Relationships through letters)

संख्याएँ और चित्र (Numbers and Pictures)

संकेत भाषा (Sign Language)

छिपे हुए चित्र (Hidden Pictures)

वर्ग और संख्यात्मक गणितीय संक्रियाएँ (Squares and Numerical Mathematical Operations)

चित्रों का मिलान (Matching Pictures)

घन (Cubes)

विषमताओं को पहचानना (Recognising Oddities)

सीजी प्री बीएड 2025 जेनरल नॉलेज सिलेबस - टॉपिक्स (CG Pre B.Ed 2025 Syllabus for General Knowledge - Topics)

सीजी प्री बीएड जेनरल नॉलेज खंड में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों में भूगोल, सामान्य विज्ञान और भारत तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित विषय शामिल होंगे।

सीजी प्री बीएड 2025 सिलेबस - जेनरल नॉलेज (CG Pre B.Ed Syllabus for General Knowledge)

टॉपिक्स

सब-टॉपिक्स

भारतीय इतिहास (Indian History)

  • भारतीय सांस्कृतिक विकास

  • ऐतिहासिक घटनाएं
    भारतीय इतिहास

  • भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास (1857-1947)(1947 के बाद के घटनाक्रम, सुधार आंदोलन, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता से पहले की प्रमुख चुनौतियाँ)

नागरिक शास्त्र/राजनीति विज्ञान

  • मौलिक कर्तव्य और अधिकार

  • शिक्षा

  • भाषा

  • सांस्कृतिक विविधताएँ (Cultural Diversities)

  • राष्ट्रीय प्रतीक

  • राष्ट्रीय व्यक्तित्व

  • कार्यपालिका और विधायिका

अर्थशास्त्र

  • सामाजिक और आर्थिक विकास

  • जनसंख्या परिप्रेक्ष्य (Population Perspective)

  • सकल राष्ट्रीय उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय (Gross National Product and Per capita Income)

  • शिक्षा बजट

  • राष्ट्रीय और राज्य नियोजन प्रक्रिया

  • कृषि

  • ग्रामीण विकास

  • औद्योगिक और व्यावसायिक विकास

  • भारतीय अर्थव्यवस्था

  • बैंकिंग प्रणाली

  • रोज़गार समस्या

  • वर्तमान आर्थिक विकास


भूगोल

  • हमारी पृथ्वी

  • प्राकृतिक संसाधन

  • पर्यावरण चेतना (Environmental Consciousness)

  • वनस्पति और प्रणाली समूह

  • मिट्टी और उसके प्रकार

  • भारत के राज्य और उनकी भौगोलिक स्थिति

सामान्य विज्ञान

  • मुख्य आविष्कार और आविष्कारक

  • पीपुल्स साइंस मूवमेंट

  • स्वास्थ्य

  • स्वास्थ्य विज्ञान

  • जनसंख्या चेतना

  • जीवन की गुणवत्ता

खेल एवं शिक्षा, योग शिक्षा, वैल्यू एजुकेशन

  • भारत के शिक्षा संबंधी आयोग और शिक्षा नीतियाँ

  • अनौपचारिक शिक्षा/पूर्ण साक्षरता अभियान/सतत शिक्षा, शैक्षिक प्रौद्योगिकी, शिक्षा में विभिन्न नवाचार, परियोजनाएँ और प्रयोग, शिक्षा का सार्वभौमिकरण/प्रारंभिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण/सभी के लिए शिक्षा/जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्ट

  • सर्व शिक्षा अभियान

  • राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

  • राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005

  • सतत एवं समग्र मूल्यांकन

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council of Teacher Education)

  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

  • राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन

  • विश्वविद्यालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

  • दूरस्थ शिक्षा/मीडिया, खेल, योग एवं उपलब्धि, विद्यालय स्वच्छता एवं विद्यालय प्रबंधन

सीजी प्री बीएड पाठ्यक्रम 2025 टीचिंग इंटरेस्ट टॉपिक्स (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 for Teaching Interests - Topics in hindi)

इस खंड में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रमुख शैक्षिक और शिक्षण विषयों से संबंधित होंगे।

CG Pre B.Ed Syllabus for Teaching Interests - Topics

बाल-केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा (Child-Centered and Progressive Education)

Experiments Related to School and New Findings Activities

स्कूल से संबंधित प्रयोग और नई खोजें गतिविधियाँ

भारत में शिक्षक शिक्षा का विकास (Development of Teacher Education India)

समाज के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility Towards Societies)

शिक्षण क्षमता (Teaching Ability)

रिपोर्ट और परीक्षण (Reports and Tests)


पद्धतियाँ और सिद्धांत (Methods and Theories)

छात्र की योग्यता और विकास (Aptitude and Development of Student)

शिक्षक की ज़िम्मेदारी/कर्तव्यसमावेशी शिक्षा (Responsibility / Duties of TeacherInclusive Education)

सीखना और शिक्षण शास्त्र (Learning and Pedagogy)

सामान्य हिंदी के लिए सीजी प्री बीएड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed 2025 Syllabus for General Hindi)

सामान्य हिंदी अनुभाग में 10 प्रश्न हैं। सामान्य हिंदी के प्रमुख विषयों पर नज़र डालें।

सीजी प्री बीएड सिलेबस - सामान्य हिंदी टॉपिक्स (CG Pre B.Ed Syllabus for General Hindi - Topics)

रचना

शब्द रचना

शब्द विचार

वर्ण विचार

विराम चिह्न

वाक्य परिचय

व्याकरणीय अशुद्धियां

अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद

पद

भाषाई कौशल का अध्ययन

सीजी प्री बीएड जेनरल इंग्लिश सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 for General English)

सामान्य अंग्रेजी अनुभाग में अंग्रेजी भाषा के विभिन्न विषयों पर आधारित 10 प्रश्न होते हैं।

CG Pre B.Ed Syllabus for General English - Topics

Topics

Sub-Topics

Grammer

  • Sentence

  • Tense

  • Voice

Vocabulary

  • Prefixes and suffixes

  • One word substitution

  • Synonyms and Antonyms

  • Spellings

  • Derivations

Reading

Passage with objective questions

Writing

Organising Skills

सीजी प्री बी.एड सिलेबस 2025 (CG Pre B.Ed Syllabus 2025 in Hindi)

सीजी प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस हिंदी में (CG Pre B.Ed Entrance Exam syllabus in Hindi) छात्रों को बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम की तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीजी प्री बी.एड सिलेबस हिंदी पीडीएफ (CG Pre BEd syllabus in Hindi pdf) में डाउनलोड करके परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें उन विषयों के बारे में जानकारी मिलेगी जिन पर उन्हें सीजी प्री बी.एड परीक्षा में सफल होने के लिए ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

Link: Click here to download the CG Pre B.Ed Syllabus in Hindi

सीजी प्री बी.एड परीक्षा पैटर्न 2025 (CG Pre B.Ed Exam Pattern 2025 in hindi)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल सीजी प्री बी.एड परीक्षा (CG Pre B.Ed examination) ऑफ़लाइन प्रारूप में आयोजित करेगा। सीजी प्री बी.एड 2025 परीक्षा पैटर्न में पांच खंड होंगे, जिनकी कुल अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। नीचे सीजी प्री बी.एड 2025 परीक्षा पैटर्न (CG Pre B.Ed Exam Pattern 2025 in hindi) की मुख्य विशेषताएं दी गई हैं।

सीजी प्री बीएड परीक्षा पैटर्न 2025 (Exam Pattern of CG Pre B.Ed 2025 in hindi)

मुख्य बिंदु

विवरण

सीजी प्री बी.एड 2025 (परीक्षा माध्यम)

ऑफलाइन

सीजी प्री बी.एड 2025 कुल प्रश्न

100

परीक्षा अवधि

120 मिनट

प्रश्नों के प्रकार

वस्तुनिष्ठ प्रकार (Multiple Choice Questions)

अनुभागवार अंक वितरण (Section-wise marks distribution)

  • सामान्य मानसिक योग्यता - 30

  • सामान्य ज्ञान - 20

  • शिक्षण रुचि - 30

  • सामान्य हिंदी - 10

  • सामान्य अंग्रेजी - 10

अंकन योजना

सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा

सीजी प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के टिप्स (CG Pre B.Ed Entrance Exam Preparation Tips)

सीजी प्री बी.एड परीक्षा (CG Pre B.Ed examination) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ तैयारी युक्तियों का पालन करना चाहिए। सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और समय प्रबंधन की आवश्यकता होती है। हालांकि, सही तैयारी युक्तियों और रणनीतियों के साथ, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे परीक्षा से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं।

  • सीजी प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल विषयों और अवधारणाओं से खुद को परिचित करना होगा।

  • एक अच्छी योजना होने से उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित करने और समय का सबसे अच्छा उपयोग करने में मदद मिल सकती है। सिलेबस पाठ्यक्रम को अलग-अलग विषयों में विभाजित करें और उनमें से प्रत्येक के लिए तदनुसार समय आवंटित करें।

  • सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट के माध्यम से काम करने से परीक्षा संरचना और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सकती है। नियमित ब्रेक लेने से उन्हें ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है। अपने दिमाग को सतर्क रखने के लिए हर कुछ घंटों की पढ़ाई के बाद ब्रेक लेना सुनिश्चित करें।

GMAT™ Exam

Select test center appointment | Scores valid for 5 Years | Multiple Attempts

MIT World Peace University BBA Admissions 2025

Merit Based Scholarships worth 50 Crores | 80% Median Placement | Highest CTC 11.17 LPA

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. सीजी प्री बी.एड. का सिलेबस क्या है?

सीजी प्री बी.एड. सिलेबस में अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, शिक्षण योग्यता/ और कार्यप्रणाली, और कई अन्य विषय शामिल हैं।

2. सीजी प्री बी.एड. परीक्षा पैटर्न क्या है?

सीजी प्री बी.एड. परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल हैं।

3. सीजी प्री बी.एड. में कितने अंक हैं?

सीजी प्री बी.एड. 2025 परीक्षा में कुल 100 अंक होते हैं, जिसमें सामान्य जागरूकता के 20 अंक, शैक्षिक रुचि और सामान्य मानसिक क्षमता के 30 अंक और सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी के 10-10 अंक होते हैं।

4. सीजी प्री बी.एड. परीक्षा 2025 में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

सीजी प्री बी.एड. 2025 की प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

5. CG Pre B.Ed 2025 परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?

CG Pre B.Ed पाठ्यक्रम में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • सामान्य मानसिक क्षमता

  • सामान्य ज्ञान

  • शिक्षण रुचियाँ

  • सामान्य हिंदी

  • सामान्य अंग्रेजी

Articles

Certifications By Top Providers

Applied Environmental Microbiology
Via Indian Institute of Technology Roorkee
Introduction to Practical Microbiology
Via British Society for Antimicrobial Chemotherapy
German I
Via Indian Institute of Technology Madras
Swayam
 731 courses
Edx
 612 courses
Udemy
 505 courses
Futurelearn
 346 courses
Coursera
 313 courses
LawSikho
 127 courses

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
Lancaster University, Lancaster
 Bailrigg, Lancaster LA1 4YW
Indiana University, Bloomington
 107 S. Indiana Avenue, Bloomington, Indiana, 47405-7000
Bristol Baptist College, Bristol
 The Promenade, Clifton Down, Bristol BS8 3NJ
Magister Jurisdiction
4 minMar 18, 2023 16:03 PM IST
GMAT Exam Dates 2025: City Wise Test Schedule in India
13 minDec 31, 2024 03:12 AM IST
Have a question related to CG Pre BEd ?
Back to top