Woxsen University BBA (Hons.) Admissions 2026
BBA | BBA (Hons.) | BBA+ MBA (Integrated) | AACSB, Business Graduates Association, AMDISA Member | Merit-Based Scholarships | Application Deadline: 20th Jan'26
डीयू 2021 एडमिशन - दिल्ली विश्वविद्यालय यानि कि डीयू प्रवेश (डीयू एडमिशन 2021) प्रक्रिया के शुरू होने की छात्रों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। 9 अक्टूबर, 2021 को दूसरी डीयू कटऑफ सूची (Second DU cut off list 2021) जारी की गई। इससे पहले 1 अक्टूबर 2021 को डीयू कटऑफ पहली सूची जारी की गई। डीयू एडमिशन 2021 से जुड़ी कुछ अहम बातें हैं जिनके बारे में जानने से आवेदकों की मुश्किलें थोड़ी कम होंगी और राह आसान बनेगी। डीयू 2021 एडमिशन से जुड़ी ऐसी ही कुछ अहम बातों के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है।
Latest: यहाँ से जानिए कि डीयू एडमिशन बेस्ट ऑफ फोर मार्क्स की गणना कैसे करनी है।
This Story also Contains
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन पत्र क्रमशः 26 जुलाई और 2 अगस्त को जारी किए गए। डीयू पीजी 2021 प्रवेश के लिए आवेदन जहां 26 अगस्त तक किए जा सकते थे वहीं डीयू यूजी एडमिशन 2021 के लिए अगस्त महीने की 31 तारीख तक आवेदन किए जा सकते थे। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना बहुत से छात्रों का सपना होता है। ऐसे में यहां प्रवेश पाना और मुश्किल होता है और यदि अपनी गलतियों की वजह से कोई प्रवेश पाने से वंचित रह जाए तो यह दुःखद बात होगी। लेख में डीयू 2021 एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई है ताकि आप बेहतर ढंग से तैयार रहें।
इन्हें भी देखें
डीयू देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने के कारण भी डीयू एडमिशन में बहुत प्रतिस्पर्धा होती है। यहां प्रवेश मिल जाने भर से लोगों का आपको देखने का नज़रिया बदल जाता है, लोगों की नज़रों में आपका सम्मान और बढ़ जाता है, पर डीयू एडमिशन की बाधा को पार कर पाना इतना आसान नहीं है। ऐसा नहीं है कि केवल दिल्ली या इसके आस-पास के क्षेत्र के ही छात्र यहाँ प्रवेश पाने के लिए डीयू एडमिशन 2021 प्रोसेस में रुचि रखते हैं। यहाँ प्रवेश पाकर पढ़ने के इच्छुक छात्र देश के कोने-कोने में रहते हैं।
डीयू 2021 प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों में इसके आँकड़े को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। वर्ष 2020 में यूजी प्रोग्रामों की यहां उपलब्ध लगभग 65,000 सीटों के लिए 353000 से भी अधिक आवेदन मिले थे। इनमें से केवल 142000+ आवेदन ही दिल्ली से थे, 66657 आवेदन उत्तर प्रदेश से थे, लगभग 50000 आवेदन हरियाणा के इच्छुक छात्रों ने भेजे। बिहार से 21000+ और राजस्थान से लगभग 14500 आवेदन मिले। शेष लगभग 58000 आवेदन देश के बाकी प्रदेशों के छात्रों के थे। इस तरह यहाँ डीयू प्रवेश पाने के लिए पूरे देश के छात्रों से प्रतिस्पर्धा करके आगे बढ़ना होगा।
एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग के अनुसार देश के शीर्ष कॉलेजों में से पहले चार स्थानों पर डीयू के ही कॉलेज –मिरांडा हाउस, एलएसआर, हिंदू व सेंट स्टीफेंस- का कब्जा है।
डीयू के अन्य प्रमुख कॉलेज हैं-
हंसराज कॉलेज
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
श्री व्यंकटेश्वर कॉलेज
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
गार्गी कॉलेज
किरोड़ी मल कॉलेज
दयाल सिंह कॉलेज
दौलत राम कॉलेज
BBA | BBA (Hons.) | BBA+ MBA (Integrated) | AACSB, Business Graduates Association, AMDISA Member | Merit-Based Scholarships | Application Deadline: 20th Jan'26
Recognized as Category-1 Deemed to be University by UGC | 41,000 + Alumni Imprints Globally | Students from over 20+ countries
डीयू के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की पढ़ाई बेहद कम खर्च में की जा सकती है। जहां आईआईएम्स में इसके समक्ष डिग्री के लिए लगभग 20 लाख रूपये से अधिक फीस के तौर पर चुकाने होते हैं वहीं एफएमएस के 2021-23 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार इसकी प्रति सेमेस्टर फीस केवल 48000 रुपये है। आईआईएम अहमदाबाद में 2020-22 बैच के लिए यह राशि 1699000 रुपये है। यही वजह है कि कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के कारण एफएमएस टॉपरों के पसंदीदा संस्थानों में से एक है।
डीयू के कॉलेजों और प्रोग्रामों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ कॉलेजों की पहली डीयू कट ऑफ 99% से ही नीचे नहीं आई। यहाँ पसंद के कॉलेज में पसंद का कोर्स मिलने की गारंटी 95%+ भी नहीं दे सकता है। इसलिए अन्य विकल्पों पर भी विचार करें और उनके लिए तैयारी करके रखें।
डीयू में प्रवेश पाने से भी अधिक मुश्किल है हॉस्टल में जगह बना पाना। कुछ समय पहले तक डीयू में एडमिशन लेने वाले लगभग 5% छात्रों के लिए ही छात्रावास की सुविधा पर्याप्त थी और ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए प्रवेश सीटों की संख्या बढ़ने के बाद संतुलन और बिगड़ गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना भी जरूरी होगा। डीयू 2021 प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं को जानना चाहिए।
स्नातक कोर्सों में प्रवेश अंतिम अर्हता परीक्षा में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
अंडरग्रैजुएट प्रोग्रामों के लिए डीयू की पहली कट-ऑफ सूची 2021 को 1 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी।
कई कोर्स के लिए एक ही डीयू आवेदन पत्र 2021 से काम चल जाएगा।
उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क की गणना सिस्टम स्वयं कर लेगा।
कुछ स्नातक प्रोग्रामों जैसे बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स के लिए प्रवेश डीयूईटी के माध्यम से दिया जाता है।
इस साल, दिल्ली विश्वविद्यालय डीयूईटी के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है।
उम्मीदवारों को प्रवेश से जुड़े किसी भी काम के लिए कैंपस नहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। डीयू 2021 प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
डीयू 2021 एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना और पंजीकरण शुल्क पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा।
पीजी प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को एक ही फॉर्म भरना होगा पर यदि एक से अधिक प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फीस का अलग-अलग भुगतान करना होगा।
स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) के माध्यम से किया जाएगा।
पीएचडी और एमफिल कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक गैर-नेट उम्मीदवारों को DUET 2021 के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।
पीएचडी/एमफिल के लिए आवेदन करने वालों को एक ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
ईसीए और खेल श्रेणी के तहत यूजी योग्यता आधारित प्रोग्रामों में प्रवेश उम्मीदवार की योग्यता/भागीदारी प्रमाण पत्र के आधार पर दिया जाएगा, कोई ऑनलाइन/ऑफलाइन ट्रॉयल नहीं लिया जाएगा। केवल इस वर्ष के लिए, आवेदकों को पिछले चार वर्षों (1 मई, 2017 - 30 अप्रैल, 2021) के प्रमाण पत्र अपलोड करने की अनुमति होगी।
पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा। मेरिट आधारित और एंट्रेंस टेस्ट आधारित प्रवेश वाले प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
सेंट्रलाइज्ड डीयू यूजी 2021 एडमिशन एक ही रजिस्ट्रेशन-कम-एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए किया जाएगा। सभी विभाग/कॉलेज इसी रजिस्ट्रेशन-कम-एप्लीकेशन फॉर्म का उपयोग प्रवेश के लिए करेंगे।
प्रवेश शाखा पूरी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों की सहायता के लिए वेबिनार आयोजित करने और ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड करेगी। इन वेबिनार की घोषणा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके अलावा, चैट-बॉट और ईमेल के रूप में कंप्यूटर आधारित हेल्प डेस्क भी उम्मीदवारों के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24*7 उपलब्ध होगी।
सभी कॉलेज और विभाग भी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों और हेल्प डेस्क की अपनी समर्पित टीम तैयार करेंगे। इन हेल्पडेस्क की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के साथ-साथ संबंधित विभागों/कॉलेजों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 65,000 और 20,000 सीटों पर छात्रों के नामांकन के लिए डीयू 2021 में प्रवेश आयोजित करेगा।
डीयू 2021 एडमिशन - अहम बातें जिन्हें जानना आवश्यक, इस लेख के जरिए छात्रों के बहुप्रतीक्षित सपने, डीयू में प्रवेश, की राह को आसान बनाने की एक कोशिश कॅरियर्स360 की ओर से की गई है। इसका पूरा लाभ लेते हुए छात्र अपनी मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ें। शुभकामनाएं!
अन्य उपयोगी लिंक
NAAC A++ Accredited| Ranked #24 in University Category by NIRF
Approved by AICTE & UGC | QS I-Gauge Gold-rated University | Scholarships available for Meritorious students | Application Deadline: 28th Feb’26
On Question asked by student community
Hello,
Yes, you can take the DU JAT even if you are a humanities student without math as your main subject. The DU JAT primarily tests your proficiency in Quantitative Ability, Reasoning and Analytical Ability, General English, and Business and General Awareness. While a background in mathematics may be helpful
Hello Aspirant,Hope you are doing well
Yes,Delhi University has scrapped the DU Joint Admission Test along with other entrance examinations which are conducted by the university for the admissions to the UG programmes. The scores of the CUET exams will be considered for the admissions to the BBA, BBE and
Range can vary every year depending on the marks range and cut off as well as difficulty level of the paper .You can always work hard and try to secure a safe score so that you can get admission in this esteemed college.
All the best!
Hello Atul Singh,
DU JAT 2022 Important dates are listed below (Tentative)
**DU JAT 2022 Admit Card release: 4t h week of September, 2022
**DU JAT 2022 Exam Date: Last week of September, 2022 to 1st week of October, 2022
**DU JAT 2022 Answer Key: 2nd week of October, 2022
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
#36 in NIRF, NAAC ‘A’ Grade | 100% Placement, up to 30% meritorious scholarships
Last Date to Apply: 13th Jan | No. 1 Design & Fashion Institute by ASSOCHAM, India Today, Outlook and The Week rankings | Last Date to Apply: 13th Jan
NAAC A+ Accredited | Among top 2% Universities Globally (QS World University Rankings 2026)
Comprehensive 4-year BBA with a 3-year exit option under NEP 2020. Core coverage of Finance, Marketing, Entrepreneurship, Analytics & HR
Partnerships with diverse assortment of global organizations and industry leaders | Industry-driven curriculum