डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 (DU BA Application Form 2026) - डीयू बीए सीएसएएस 2026 पंजीकरण फॉर्म (DU BA CSAS 2026 Registration Form) भरने और जमा करने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन है। उम्मीदवार अपने संबंधित डीयू पात्रता मानदंड 2026 (DU Eligibility Criteria 2026) के आधार पर डीयू बीए आवेदन पत्र (DU BA Application Form) में पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय डीयू बीए 2026 मेरिट सूची (DU BA 2026 Merit List) सीयूईटी 2026 के अंकों के आधार पर जारी करेगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। डीयू के यूजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया संभवत: मई 2026 में शूरू होगी। डीयू रजिस्ट्रेशन 2026 यहां देखें
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। उम्मीवारों को इसके लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत होना होता है तथा इसके बाद सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। यहां डीयू बीए आवेदन पत्र 2026 (DU BA Application Form 2026 ), फॉर्म भरने की प्रक्रिया, कटऑफ तिथि और शुल्क संरचना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि यह जानकारी पिछले वर्ष पर आधारित है लेटेस्ट जानकारी अधिसूचना जारी होने के साथ अपडेट कर दी जाएगी। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया में कोई खास बदलाव होने की संभावना न के बराबर है। डीयू एडमिशन प्रक्रिया 2026 यहां जानें
डीयू बीए पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करने के लिए पंजीकरण फॉर्म और आवेदन पत्र, दोनों समान होंगे। डीयू बीए आवेदन (DU BA application) के लिए, उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी प्रूफ और कक्षा 10 व कक्षा 12 की मार्कशीट या प्रमाण पत्र सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने होंगे। वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल से डीयू बीए आवेदन पत्र 2026 (DU BA application form 2026) भर सकेंगे। डीयू बीकॉम एप्लीकेशन 2026
कार्यक्रम | तारीख |
डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म जारी | सूचित किया जाएगा |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (यूजी/ पीजी) | सूचित किया जाएगा |
आवेदन के लिए सुधार सुविधा | सूचित किया जाएगा |
पहली सीएसएएस आवंटन सूची का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | सूचित किया जाएगा |
DU UG सीट एलोकेशन अपग्रेड | सूचित किया जाएगा |
अभ्यर्थियों द्वारा एलोकेशन अपग्रेड में आवंटित सीट "स्वीकार" करने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
सीडब्ल्यू, खेल, ईसीए और वार्ड कोटा जैसे प्रदर्शन-आधार पर काउंसलिंग राउंड 1 | सूचित किया जाएगा |
कॉलेज को ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करना होगा | सूचित किया जाएगा |
उम्मीदवार द्वारा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि | सूचित किया जाएगा |
तीसरी सीएसएएस आवंटन सूची का प्रकाशन | सूचित किया जाएगा |
अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
कॉलेजों को ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित करने की तारीख | सूचित किया जाएगा |
ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि | सूचित किया जाएगा |
| स्पॉट एडमिशन राउंड 1 आरंभ | सूचित किया जाएगा |
| स्पॉट एडमिशन राउंड 1 आवेदन की अंतिम तिथि | सूचित किया जाएगा |
| स्पॉट एडमिशन राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम | सूचित किया जाएगा |
| आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
| ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन | सूचित किया जाएगा |
| ऑनलाइन फीस जमा | सूचित किया जाएगा |
उपयोगी लिंक -
बाद में आने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के आवेदकों को डीयू बीए 2026 आवेदन फॉर्म (DU BA 2026 application form) भरते समय इन दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए -
जेपीईजी / जेपीजी / पीएनजी प्रारूप में कक्षा 12 की मार्कशीट और उसका आकार 100-500 केबी (दस्तावेज़ में जन्म तिथि अनिवार्य है) होना चाहिए
जेपीईजी / जेपीजी / पीएनजी प्रारूप में कक्षा 10 की मार्कशीट और उसका आकार 100-500 केबी (दस्तावेज़ में जन्म तिथि अनिवार्य है) होना चाहिए
आवेदक की पासपोर्ट आकार की तस्वीर
SC/ST/PWD/CW/KM प्रमाण पत्र
भारत सरकार द्वारा ओबीसी के रूप में सूचीबद्ध जातियों के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र
डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 (DU BA 2026 application) बीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जारी किया जाता है। डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 (DU BA 2026 application form) भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशिष्ट चरणों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
चरण 1. लॉग इन

चरण 2. डीयू आवेदन पत्र भरना 2026
चरण 3: डीयू बीए पाठ्यक्रम चयन
चरण 4: दस्तावेज़ अपलोड करना
चरण 5: डीयू बीए कोर्स के लिए आवेदन/पंजीकरण शुल्क का भुगतान
श्रेणी | शुल्क (रुपये में) |
यूआर / ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए पंजीकरण शुल्क | 250 (गैर वापसी योग्य) |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए पंजीकरण शुल्क | 150 (गैर वापसी योग्य) |
नोट- यह जानकारी पिछले वर्ष के आधार पर दी गई है, लेटेस्ट जानकारी अधिसूचना जारी होने के साथ अपडेट कर दी जाएगी।
डीयू सीयूईटी बीए एप्लिकेशन फॉर्म 2026
उम्मीदवारों द्वारा देय शुल्क भारतीय रुपयों में | |||||
यूजी/यूआई और पार्ट टाइम प्रोग्राम | |||||
परीक्षा की स्लॉट टाइमिंग | परीक्षा/विषय की संख्या | भारत में केंद्र | भारत के बाहर केंद्र | ||
सामान्य (अनारक्षित) | ओबीसी (एनसीएल*/ईडबल्यूएस**) | एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/ तीसरा लिंग | |||
स्लॉट 1 - सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 12:15 बजे तक | अधिकतम 4 | 650/- रुपये | 600/- रुपये | 550/- रुपये | 3000/- रुपये |
स्लॉट 2 - दोपहर 3:00 बजे से शाम के 6:45 बजे तक | अधिकतम 5 | 650/- रुपये | 600/- रुपये | 550/- रुपये | 3000/- रुपये |
*एनसीएल - नॉन-क्रीमी लेयर **इकनॉमिक वीकर सेक्शन नोट- यह जानकारी पिछले वर्ष के आधार पर दी गई है, लेटेस्ट जानकारी अधिसूचना जारी होने के साथ अपडेट कर दी जाएगी। | |||||
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज | बीए बिजनेस इकोनॉमिक (ऑनर्स), बीए ज्योग्राफी (ऑनर्स), बीए सोशल वर्क (ऑनर्स), बीए हिस्ट्री (ऑनर्स), बीए पॉलिटिकल साइंसेज (ऑनर्स), बीए सोशियोलॉजी (ऑनर्स) |
फैकल्टी ऑफ आर्ट्स | अरबी में बीए ऑनर्स, हिंदी में बीए ऑनर्स, अंग्रेजी में बीए ऑनर्स, फ्रेंच में बीए ऑनर्स, जर्मन में बीए ऑनर्स, इतालवी में बीए ऑनर्स, फारसी में बीए ऑनर्स, मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स, एप्लाइड साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स, उर्दू में बीए ऑनर्स, संस्कृत में बीए ऑनर्स, पंजाबी में बीए ऑनर्स, स्पेनिश में बीए ऑनर्स, बंगाली में बीए ऑनर्स |
फैकल्टी ऑफ एप्लाइड सोशल साइंसेज ऐंड ह्यूमैनिटीज | हिंदी पत्रकारिता, जर्नलिज्म में बीए (ऑनर्स), हेल्थ केयर मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट ऐंड आईटी, वेब डिजाइनिंग, प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, बैंकिंग ऑपरेशन, सॉप्टवेयर डेवलपमेंट, एडवांस्ड डिप्लोमा इन टीवी प्रोग्राम ऐंड न्यूज प्रोडक्शन में बी. वोक. |
दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार डीयू कॉलेजों और कार्यक्रमों के लिए अपनी च्वाइस भर सकेंगे। डीयू बीए 2026 च्वाइस फिलिंग (DU BA 2026 choice filling) डीयू प्रवेश का दूसरा चरण है जो आवेदन पत्र जमा करने के बाद आता है। सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद ही उम्मीदवार डीयू बीए सीएसएएस च्वाइस फिलिंग 2026 प्रक्रिया (DU BA CSAS choice filling 2026 process) को पूरा कर सकते हैं।
सीयूईटी के माध्यम से डीयू बीए पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों को डीयू बीए कोर्स के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त करने होंगे।
उम्मीदवार स्कूल के बाद अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अक्सर यह प्रश्न पूछते है कि बी.ए का फॉर्म कब निकलेगा? छात्रों की जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 (DU BA Application Form 2026) सीयूईटी परीक्षा के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी करेगा।
दिल्ली में बीए प्रवेश (BA, Admission in Delhi University) के लिए उम्मीदवार को सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। उम्मीवारों को इसके लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत होना होता है तथा इसके बाद सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवार का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजो में किया जाता है।
सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक निधारित समय-सीमा के भीतर अपना बी.ए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें डीयू बीए रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।
Related Links
Frequently Asked Questions (FAQs)
दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2026 आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी किया जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट - ugadmission.uod.ac.in पर डीयू बीए एडमिशन फॉर्म जारी किया जाता है, जिसे डीयू बीए कोर्स की पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर भर सकते हैं।
डीयू बीए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है
हाँ, अब दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है।
On Question asked by student community
Hi!
University of Delhi no longer accepts the scores of Delhi University Entrance Test (DUET) for admission to the MCom programme. The only way to take admission to the MCom in any of the regular college of Delhi University is through the CUET-PG conducted by the National Testing Agency. Getting
Hey!
As of now the dates for DUET 2022 have not yet been released. As soon as the datesheet comes, it will be followed by the admit card which will sooon be released by NTA. Keep checking the website for frequent updates.
All the best for your future pursuits.
Feel
Hello Sagar,
Currently DU is conducting DUCUET UG exams in phases which is expected to end by 30th of August 2022. DUET PG exams date sheet is yet to be finalized by authorities and is expected to be held in the month of September.
Regarding the fee Of M. Sc.