VIT Chennai B.Sc. Admissions 2025
#10 in India by NIRF Ranking | Institution of Eminence by Govt. of India | Scholarships Available
डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 (DU BA Application Form 2025 in hindi) - दिल्ली विश्वविद्यालय में आर्ट्स यूजी एडमिशन के लिए डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 (DU BA Application Form 2025 in hindi) सीयूईटी परीक्षा के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले डीयू बीए 2025 पंजीकरण फॉर्म (DU BA 2025 Registration Form in hindi) भरना और जमा करना होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन सीयूईटी 2025 के स्कोर और कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के आधार पर दिया जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट शामिल होगी। हालांकि डीयू इन्फॉर्मेशन ब्रोशर तथा सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से डीयू इन्फॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं।
डीयू इन्फॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड करें।
Announcement: Register for India's Biggest Education Expo
Recommended: CUET PG subject wise syllabus
Don't Miss: List of Colleges/Universities accepting CUET exam score
डीयू बीए सीएसएएस 2025 पंजीकरण फॉर्म (DU BA CSAS 2025 Registration Form in hindi) भरने और जमा करने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन है। उम्मीदवार अपने संबंधित डीयू पात्रता मानदंड 2025 (DU Eligibility Criteria 2025 in hindi) के आधार पर डीयू बीए आवेदन पत्र (DU BA Application Form in hindi) में पाठ्यक्रमों का चयन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय डीयू बीए 2025 मेरिट सूची (DU BA 2025 Merit List in hindi) सीयूईटी 2025 के अंकों के आधार पर जारी करेगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। उम्मीवारों को इसके लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत होना होता है तथा इसके बाद सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। यहां डीयू बीए आवेदन पत्र 2025 (DU BA Application Form 2025 in hindi), फॉर्म भरने की प्रक्रिया, कटऑफ तिथि और शुल्क संरचना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
डीयू बीए पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करने के लिए पंजीकरण फॉर्म और आवेदन पत्र, दोनों समान होंगे। डीयू बीए आवेदन (DU BA application in hindi) के लिए, उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी प्रूफ और कक्षा 10 व कक्षा 12 की मार्कशीट या प्रमाण पत्र सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने होंगे। वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल से डीयू बीए आवेदन पत्र 2025 (DU BA application form 2025 in hindi) भर सकेंगे।
कार्यक्रम | तारीख |
डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म जारी | मई 2025 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (यूजी/ पीजी) | जुलाई 2025 (फेज-1) अगस्त 2025 (फेज-2) |
आवेदन के लिए सुधार सुविधा | जुलाई 2025 (फेज 1) अगस्त 2025 (फेज 2) |
पहली सीएसएएस आवंटन सूची का प्रकाशन | अगस्त 2025 |
दूसरी सीएसएएस आवंटन सूची का प्रकाशन | अगस्त 2025 |
Ranked #46 amongst Universities in India by NIRF | 1900+ Students Placed | 94% Placement | 633+ Recruiters | Last Date to Apply: 28th April
Ranked #1 Among all Private Indian Universities in QS Asia Rankings 2025 | Scholarships worth 210 CR
DU UG सीट एलोकेशन अपग्रेड | सितंबर, 2025 |
अभ्यर्थियों द्वारा एलोकेशन अपग्रेड में आवंटित सीट "स्वीकार" करने की तिथि | सितंबर, 2025 |
सीडब्ल्यू, खेल, ईसीए और वार्ड कोटा जैसे प्रदर्शन-आधार पर काउंसलिंग राउंड 1 | सितंबर, 2025 |
कॉलेज को ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करना होगा | सितंबर, 2025 |
उम्मीदवार द्वारा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि | सितंबर, 2025 |
तीसरी सीएसएएस आवंटन सूची का प्रकाशन | सितंबर, 2025 |
अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि | सितंबर, 2025 |
कॉलेजों को ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित करने की तारीख | सितंबर, 2025 |
ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि | सितंबर, 2025 |
स्पॉट एडमिशन राउंड 1 आरंभ | सितंबर, 2025 |
स्पॉट एडमिशन राउंड 1 आवेदन की अंतिम तिथि | सितंबर, 2025 |
स्पॉट एडमिशन राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम | सितंबर, 2025 |
आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि | सितंबर, 2025 |
ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन | सितंबर, 2025 |
ऑनलाइन फीस जमा | सितंबर, 2025 |
उपयोगी लिंक -
बाद में आने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के आवेदकों को डीयू बीए 2025 आवेदन फॉर्म (DU BA 2025 application form in hindi) भरते समय इन दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए -
जेपीईजी / जेपीजी / पीएनजी प्रारूप में कक्षा 12 की मार्कशीट और उसका आकार 100-500 केबी (दस्तावेज़ में जन्म तिथि अनिवार्य है) होना चाहिए
जेपीईजी / जेपीजी / पीएनजी प्रारूप में कक्षा 10 की मार्कशीट और उसका आकार 100-500 केबी (दस्तावेज़ में जन्म तिथि अनिवार्य है) होना चाहिए
आवेदक की पासपोर्ट आकार की तस्वीर
SC/ST/PWD/CW/KM प्रमाण पत्र
भारत सरकार द्वारा ओबीसी के रूप में सूचीबद्ध जातियों के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र
डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 (DU BA 2025 application form in hindi) बीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जारी किया जाता है। डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 (DU BA 2025 application form in hindi) भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशिष्ट चरणों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
चरण 1. लॉग इन
चरण 2. डीयू आवेदन पत्र भरना 2025 (Filling the DU application form 2025)
चरण 3: डीयू बीए पाठ्यक्रम चयन (DU BA course selection )
चरण 4: दस्तावेज़ अपलोड करना
चरण 5: डीयू बीए कोर्स के लिए आवेदन/पंजीकरण शुल्क का भुगतान
श्रेणी | शुल्क (रुपये में) |
यूआर / ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए पंजीकरण शुल्क | 250 (गैर वापसी योग्य) |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए पंजीकरण शुल्क | 150 (गैर वापसी योग्य) |
उम्मीदवारों द्वारा देय शुल्क (सीयूईटी यूजी 2025) भारतीय रुपयों में | |||||
यूजी/यूआई और पार्ट टाइम प्रोग्राम | |||||
परीक्षा की स्लॉट टाइमिंग | परीक्षा/विषय की संख्या | भारत में केंद्र | भारत के बाहर केंद्र | ||
सामान्य (अनारक्षित) | ओबीसी (एनसीएल*/ईडबल्यूएस**) | एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/ तीसरा लिंग | |||
स्लॉट 1 - सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 12:15 बजे तक | अधिकतम 4 | 650/- रुपये | 600/- रुपये | 550/- रुपये | 3000/- रुपये |
स्लॉट 2 - दोपहर 3:00 बजे से शाम के 6:45 बजे तक | अधिकतम 5 | 650/- रुपये | 600/- रुपये | 550/- रुपये | 3000/- रुपये |
*एनसीएल - नॉन-क्रीमी लेयर **इकनॉमिक वीकर सेक्शन |
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज | बीए बिजनेस इकोनॉमिक (ऑनर्स), बीए ज्योग्राफी (ऑनर्स), बीए सोशल वर्क (ऑनर्स), बीए हिस्ट्री (ऑनर्स), बीए पॉलिटिकल साइंसेज (ऑनर्स), बीए सोशियोलॉजी (ऑनर्स) |
फैकल्टी ऑफ आर्ट्स | अरबी में बीए ऑनर्स, हिंदी में बीए ऑनर्स, अंग्रेजी में बीए ऑनर्स, फ्रेंच में बीए ऑनर्स, जर्मन में बीए ऑनर्स, इतालवी में बीए ऑनर्स, फारसी में बीए ऑनर्स, मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स, एप्लाइड साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स, उर्दू में बीए ऑनर्स, संस्कृत में बीए ऑनर्स, पंजाबी में बीए ऑनर्स, स्पेनिश में बीए ऑनर्स, बंगाली में बीए ऑनर्स |
फैकल्टी ऑफ एप्लाइड सोशल साइंसेज ऐंड ह्यूमैनिटीज | हिंदी पत्रकारिता, जर्नलिज्म में बीए (ऑनर्स), हेल्थ केयर मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट ऐंड आईटी, वेब डिजाइनिंग, प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, बैंकिंग ऑपरेशन, सॉप्टवेयर डेवलपमेंट, एडवांस्ड डिप्लोमा इन टीवी प्रोग्राम ऐंड न्यूज प्रोडक्शन में बी. वोक. |
दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार डीयू कॉलेजों और कार्यक्रमों के लिए अपनी च्वाइस भर सकेंगे। डीयू बीए 2025 च्वाइस फिलिंग (DU BA 2025 choice filling in hindi) डीयू प्रवेश का दूसरा चरण है जो आवेदन पत्र जमा करने के बाद आता है। सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद ही उम्मीदवार डीयू बीए सीएसएएस च्वाइस फिलिंग 2025 प्रक्रिया (DU BA CSAS choice filling 2025 process in hindi) को पूरा कर सकते हैं।
सीयूईटी के माध्यम से डीयू बीए पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों को डीयू बीए कोर्स के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त करने होंगे।
उम्मीदवार स्कूल के बाद अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अक्सर यह प्रश्न पूछते है कि बी.ए का फॉर्म कब निकलेगा (ba ka form kab niklega/b.a ka form kab niklega)। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 (DU BA Application Form 2025 in hindi) सीयूईटी परीक्षा के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी करेगा।
दिल्ली में बीए प्रवेश (ba admission in delhi) के लिए उम्मीदवार को सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। उम्मीवारों को इसके लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत होना होता है तथा इसके बाद सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवार का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजो में किया जाता है।
सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक निधारित समय-सीमा के भीतर अपना बी.ए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीए एप्लीकेशन फार्म 2025 आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें डीयू बीए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट अभी जारी नहीं की गई है।
Related Links
Hi!
University of Delhi no longer accepts the scores of Delhi University Entrance Test (DUET) for admission to the MCom programme. The only way to take admission to the MCom in any of the regular college of Delhi University is through the CUET-PG conducted by the National Testing Agency. Getting admission in DU at 126 marks in CUET-PG is a difficult task if you belong to unreserved (general) category as DU regular colleges offering the MCom programme have limited number of seats. However, you might get an admission to the MCom programme at 126 marks if you belong to the reserved category. However, the cutoffs may vary every year depending upon various factors.
Hey!
As of now the dates for DUET 2022 have not yet been released. As soon as the datesheet comes, it will be followed by the admit card which will sooon be released by NTA. Keep checking the website for frequent updates.
All the best for your future pursuits.
Feel free to ask more questions and queries!
Hello Sagar,
Currently DU is conducting DUCUET UG exams in phases which is expected to end by 30th of August 2022. DUET PG exams date sheet is yet to be finalized by authorities and is expected to be held in the month of September.
Regarding the fee Of M. Sc. in Microbiology, it ranges between Rs. 3,860 - 68, 990, and this fee depends upon the college.
Also the best DU colleges for pursuing M. Sc. are Hindu College, Miranda House, Hansraj College, Daulat Ram College and SVC.
Ranked amongst top 3% universities globally (QS Rankings)
Highest CTC 21.58 LPA | Average CTC 8.75 LPA
North India's Largest Educational Group | NIRF Ranked 86 | NAAC A+ Grade | Highest Package 1.6 Cr | Scholarships upto 100% | Last Date: 15th Apr'25
India's Largest University | NAAC A++ | 100% Placements Record | Highest CTC 2.5 Cr PA | 145 + Programmes in 55+ Disciplines | End Date : 15th Apr’25
5+ Crore Scholarship for Meritorious Students | 250+ Recruiters | 10,000+ Placements | 20 Lakhs Highest Package
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024