Symbiosis School for Liberal Arts Admissions 2026
India’s first liberal arts college to offer a four-year full time Bachelor of Arts and Bachelor of Science (Liberal Arts) Honours degree
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT Delhi DElEd Counselling 2025) : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दिल्ली (एससीईआरटी, दिल्ली) द्वारा डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए दिल्ली डीएलएड थर्ड रैंक लिस्ट (Delhi DElEd third rank list in hindi) का प्रकाशन 25 जून को किया जाएगा। एससीईआरटी ने दिल्ली डीएलएड रिजल्ट के साथ ही 7 जून से दिल्ली डीएलएड 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। एससीईआरटी डीएलएड परीक्षा (SCERT DElEd exam in hindi) में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाता है। छात्रों को एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT Delhi DElEd counselling 2025 in hindi) के लिए पंजीकरण करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होता है।
एससीईआरटी दिल्ली ने डीएलएड एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को वैध ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर के साथ एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी। विकल्प/वरीयता संपादित करने की अंतिम तिथि 9 जून थी। 11 जून को पहली रैंक लिस्ट जारी हुई थी। 18 जून को दिल्ली डीएलएड 2025 की दूसरी आवंटन सूची (Delhi DElEd 2025 2nd allotment list in hindi) जारी की गई। दिल्ली डीपीएसई 2025 दूसरी आवंटन सूची (Delhi DPSE 2nd allotment list 2025 in hindi) भी 18 जून को जारी कर दी गई है।
दिल्ली डीएलएड सेकेंड अलॉटमेंट/मेरिट लिस्ट देखें
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2025 (SCERT Delhi DElEd 2025 in hindi) की काउंसलिंग विभिन्न डीएलएड कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए आयोजित की जाएगी। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025, तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में अधिक जानने के लिए लेख पढ़ें।
यहां एससीईआरटी डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT DElEd counselling 2025 in hindi) का पूरा शेड्यूल दिया गया है। छात्र एससीईआरटी डीएलएड 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया और इससे संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई तिथियों को देख सकते हैं।
इवेंट्स | एससीईआरटी डीएलएड 2025 काउंसलिंग तिथि |
डीएलएड सीबीटी परिणाम के अनुसार रैंक का प्रदर्शन | 7 जून, 2025 |
DIETs/संस्थानों के विकल्प/वरीयताओं में संपादन का विकल्प | 7 जून, 2025 |
विकल्प/वरीयता संपादित करने की अंतिम तिथि | 9 जून, 2025 |
फर्स्ट रैंक लिस्ट | 11 जून, 2025 |
भाग लेने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन | 11 से 16 जून 2025 |
सीट कंफर्मेशन क लिए 3600 रुपये शुल्क भुगतान की तिथि | 11 से 16 जून 2025 |
दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) | 11 से 16 जून 2025 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने, कैंसिलेशन की तिथि | 11 से 16 जून 2025 |
फर्स्ट एडमिशन लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए आंवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 12 से 16 जून 2025 |
डिल्ली डीएलएड सेकेंड रैंक लिस्ट | 18 जून, 2025 |
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन | 18 से 23 जून 2025 |
3600 रुपये शुल्क भुगतान की तिथि | 18 से 23 जून 2025 |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | 18 से 23 जून 2025 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने, कैंसिलेशन की तिथि | 18 से 23 जून 2025 |
सेकेंड एडमिशन लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए आंवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 19 से 23 जून 2025 |
डीएलएड सीबीटी तीसरी रैंक लिस्ट का प्रकाशन | 25 जून, 2025 |
एडमिशन लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए आंवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग | 26 से 30 जून 2025 |
एकेडमिक सेशन की शुरुआत | 1 जुलाई, 2025 |
अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से आवंटित DIET/संस्थान में जाकर रिपोर्ट करना तथा विवरणिका में निर्धारित मूल सत्यापित दस्तावेज एवं शुल्क जमा करने की तिथि | 1 से 7 जुलाई 2025 |
प्रवेश वापस लेने की तिथि (ऑनलाइन माध्यम से केवल अभ्यर्थी के लॉगिन आईडी से ही) | 1 से 8 जुलाई 2025 |
स्पॉट राउंड काउंसलिंग के संबंध में अधिसूचना (सीटों की उपलब्धता के अधीन) | 9 जुलाई, 2025 |
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (SCERT Delhi DElEd Counselling Process 2025) 7 जून को शुरू हुई। दिल्ली डीएलएड की फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 11 जून को और दिल्ली डीएलएड दूसरी प्रवेश सूची (Delhi DelEd 2nd admission list in hindi) 18 जून को घोषित की गई। एडमिशन के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19 से 23 जून तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
दिल्ली डीएलएड एडमिशन सेकेंड लिस्ट देखें -
डीएलएड थर्ड एडमिशन लिस्ट की घोषणा 25 जून को की जाएगी। निर्दिष्ट संस्थानों में अंतिम रिपोर्टिंग 1 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें दस्तावेज़ जमा करना और शुल्क भुगतान शामिल है। 8 जुलाई तक प्रवेश की ऑनलाइन वापसी संभव है। सीटें उपलब्ध होने पर दिल्ली डीएलएड स्पॉट काउंसलिंग (Dehi DElEd spot counselling in hindi) आयोजित की जा सकती है।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT Delhi DELEd counselling 2025 in hindi) में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों के पास वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए।
पात्रता आवश्यकताओं के आधार पर, वे विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोर्स लिस्ट से अपने पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।
यदि उम्मीदवार एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड आवेदन पत्र 2025 (SCERT Delhi DELEd application form 2025 in hindi) में गलत जानकारी देते हैं, तो वे प्रवेश के लिए अपनी उम्मीदवारी खो देंगे।
India’s first liberal arts college to offer a four-year full time Bachelor of Arts and Bachelor of Science (Liberal Arts) Honours degree
Hands on Mentoring and Code Coaching | Cutting Edge Curriculum with Real World Application
उम्मीदवारों को एससीईआरटी डीएलएड रैंक सूची 2025 (SCERT DElEd rank list 2025 in hindi) तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीएलएड स्कोर कार्ड लिंक पर अपना एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
आवंटन परिणाम के आधार पर, छात्र डीएलएड कोर्स और संस्थान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SCERT DElEd 2025 स्कोरकार्ड
रैंक लिस्ट
जन्म प्रमाण पत्र/कक्षा 10 का एडमिट कार्ड
स्थानांतरण प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र।
पासपोर्ट साइज फोटो
भुगतान रसीद (पेमेंट रिसिप्ट )
श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी एनसीएल के साथ), यदि लागू हो
नोट: एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT Delhi DElEd counselling 2025 in hindi) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपने चुने हुए कार्यक्रम के लिए अपने पसंदीदा संस्थान में उपलब्ध सीटों की जांच कर लें।
एससीईआरटी ने 18 जून को दिल्ली डीएलएड द्वितीय प्रवेश सूची 2025 (Delhi DElEd 2nd admission list 2025 in hindi) जारी कर दी है। दिल्ली डीएलएड की दूसरी प्रवेश सूची के लिए उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग और दस्तावेजों का सत्यापन 19 से 23 जून तक किया जाएगा। एससीईआरटी डीएलएड 2025 की तीसरी आवंटन सूची (third allotment list of SCERT DElEd 2025) 25 जून को जारी की जाएगी।
Frequently Asked Questions (FAQs)
छात्र आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
छात्रों को एससीईआरटी डीएलएड 2025 काउंसलिंग के लिए अपना स्कोरकार्ड, रैंक लिस्ट, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) और भुगतान रसीद जमा करानी होगी।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2025 दूसरी रैंक लिस्ट 18 जून को जारी की गई है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दिल्ली ने 7 जून को एससीईआरटी डीएलएड रैंक 2025 जारी की है।
NAAC A+ Grade | Among top 100 universities of India (NIRF 2024) | 40 crore+ scholarships distributed
State-of-the-art infrastructure | MoUs Signed: 100+ National & International Collaborations | Placement Support: Active internship-to-career pipeline with leading health institutions
Ranked #45 Among Universities in India by NIRF | 1950+ Students Placed, 91% Placement, 800+ Recruiters
Apply for B.Tech | AICTE Aproved | UGC Recognized | International Collaborations for Global Edge | H CTC: 32 LPA | 100% Placement Assistance
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024
Hands-On Industry Exposure to Build Career-Driven Expertise