बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 (Government DElEd Colleges in Bihar 2025) - टॉप डीएलएड कॉलेज, फीस
  • लेख
  • बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 (Government DElEd Colleges in Bihar 2025) - टॉप डीएलएड कॉलेज, फीस

बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 (Government DElEd Colleges in Bihar 2025) - टॉप डीएलएड कॉलेज, फीस

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 27 Nov 2025, 01:00 PM IST

बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 (Government DElEd Colleges in Bihar 2025) - प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (diploma in elementary education in Hindi) कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिहार में कुल 306 डीएलएड कॉलेज हैं। इनमें से 245 निजी और 60 सरकारी डीएलएड कॉलेज हैं। बिहार के कुछ शीर्ष सरकारी डीएलएड कॉलेज (top government DElEd colleges in Bihar in Hindi) हैं: कांति देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, नेशनल बीएड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, सिद्धेश्वर कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन और अन्य। विस्तृत जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।

This Story also Contains

  1. बिहार में सबसे कम से लेकर सबसे ज़्यादा फीस वाले टॉप सरकारी डीएलएड कॉलेज (Top Government DElEd Colleges in Bihar With Lowest to Highest Fees)
  2. बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज (Government DElEd Colleges in Bihar)
  3. बिहार में शीर्ष सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 - पात्रता मानदंड (Top Government DElEd Colleges in Bihar 2025 - Eligibility Criteria)
बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 (Government DElEd Colleges in Bihar 2025) - टॉप डीएलएड कॉलेज, फीस
बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025

बिहार डीएलएड प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को बिहार डीएलएड पात्रता मानदंडों (Bihar DElEd eligibility criteria in Hindi) की स्पष्ट समझ होना बेहद जरूरी है। बिहार डीएलएड पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए। यदि इच्छुक उम्मीदवार डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वे आवेदन पत्र भरने से पहले बिहार डीएलएड 2025 (Bihar DElEd 2025 in Hindi) के लिए पात्रता मानदंडों की जांच कर सकते हैं।

बिहार में सबसे कम से लेकर सबसे ज़्यादा फीस वाले टॉप सरकारी डीएलएड कॉलेज (Top Government DElEd Colleges in Bihar With Lowest to Highest Fees)

ये डीएलएड कॉलेज न केवल नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, बल्कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अल्पकालिक कई अन्य एकीकृत स्तर के पाठ्यक्रम भी प्रदान करते हैं। छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।

डीएलएड कॉलेज का नाम

कोर्स

फीस

National B Ed College of Higher Education, Patna

डीएलएड

1,05,000 रुपये

BBM College, Okari

डीएलएड

1,15,000 रुपये

Kanti Devi Teacher Training College, Patna

डीएलएड

1,20,000 रुपये

Shakuni Choudhary College of Education, Munger

डीएलएड

NA

Maharana Pratap College, Kaimur

डीएलएड

NA

Prahalad Rai Teacher's Training College, Buxar

डीएलएड

NA

Shakuntalam Institute of Teacher Education, Rohtas

डीएलएड

NA

District Institute of Education and Training, Srinagar, Purnia

डीएलएड

NA

DLS Shiksha Mahavidhyalay, Bhagalpur

डीएलएड

NA

Madhepura College, Madhepura

डीएलएड

NA

Sidheshwar College of Teachers Education, Rohtas

डीएलएड

NA

Mahatma Gandhi Shikshak Prashikshan Mahavidyalaya, Banka

डीएलएड

NA

बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज (Government DElEd Colleges in Bihar)

डीएलएड कॉलेज का नाम

सीटों की संख्या

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), श्री नगर, पूर्णिया

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), फारबिसगंज, अररिया (DIET, Forbesganj, Araria)

50

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), किशनगंज

200

महात्मा गांधी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), टीकापट्टी, कटिहार

150

प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुसापुर, कटिहार

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), पूरबसराय, मुंगेर

100

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, हवेली खड़गपुर, मुंगेर

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), लखीसराय

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), शेखपुरा

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), रामगंज, संसारपुर, खगड़िया

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), शाहपुर, बेगूसराय

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बिष्णुपुर, बेगूसराय

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), भागलपुर

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, नगरपारा, भागलपुर

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, फुलवरिया, भागलपुर

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बांका

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), मधेपुरा

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सुखासन मनहरा, मधेपुरा

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), रामबाग, मुजफ्फरपुर

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, चंदवारा, मुजफ्फरपुर

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, पताही, मुजफ्फरपुर

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, पोखरैरा, मुजफ्फरपुर

250

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), डुमरा, सीतामढ़ी

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), दिघी, वैशाली

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सुरहत्था, हाजीपुर, वैशाली

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), कुमारबाग, बेतिया

150

प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण

50

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), मोतिहारी, पूर्वी चंपारण

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, दरियापुर, पूर्वी चंपारण

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), शिवहर

100

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), किलाघाट, दरभंगा

150

प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिक्षा एवं प्रशिक्षण, माधोपट्टी, दरभंगा

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), नरार, मधुबनी

100

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, मधुबनी

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), पूसा, समस्तीपुर

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रामपुर जलालपुर, समस्तीपुर

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, साहपुर पटोरी, समस्तीपुर

50

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), बिक्रम, पटना

200

बी.एन.आर. ट्रेनिंग कॉलेज, गुलजारबाग, पटना

100

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बाढ़, पटना

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, लखनचंद, मोकामाघाट, पटना

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, महेंद्रू, पटना

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, मसौढ़ी, पटना

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नूरसराय, बिहारशरीफ, नालंदा

150

जिला शिक्षा संस्थान (डाइट), पिरौटा, भोजपुर

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बिहिया, भोजपुर

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), फजलगंज, सासाराम, रोहतास

150

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सासाराम, रोहतास

50

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), डुमरांव, बक्सर

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), मोहनिया, कैमूर

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), गया

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शेरघाटी, गया

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), नवादा

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), तरार, औरंगाबाद

150

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, शाहपुर, औरंगाबाद

150

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), सोनपुर, सारण

200

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बंगरा, सारण

100

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), सीवान

200

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), थावे, गोपालगंज

150

इसे भी पढ़ें -

बिहार में शीर्ष सरकारी डीएलएड कॉलेज 2025 - पात्रता मानदंड (Top Government DElEd Colleges in Bihar 2025 - Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य समान आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट है।

  • 50% या उससे अधिक अंक वाले उम्मीदवार योग्य हैं यदि उन्होंने उर्दू में शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान में अध्ययन किया हो।

  • विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम कुल अंकों में 5% की छूट है।

  • एनसीटीई द्वारा अनुमोदित 10% सीटें उर्दू शिक्षकों के लिए और पाँच प्रतिशत सीटें विकलांग व्यक्तियों के लिए होंगी।

  • कला, विज्ञान या वाणिज्य संकाय के छात्रों को एनसीटीई द्वारा अधिकृत कुल सीटों का 50% आवंटित किया जाएगा।

छात्रों/उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रमों, प्रवेश, प्लेसमेंट, शुल्क आदि के बारे में नवीनतम अपडेट देखने के लिए नियमित रूप से उनकी वेबसाइटों पर जाना चाहिए। छात्र कॉलेजों, पाठ्यक्रमों, प्रवेश परीक्षाओं और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के पूर्वानुमानों के बारे में अधिक जानने के लिए Careers360 पर भी जा सकते हैं। यह परीक्षाओं, परीक्षाओं और शुल्क संरचनाओं पर संसाधन भी प्रदान करता है।