बिहार डीएलएड सिलेबस पीडीएफ 2025 (Bihar DElEd Syllabus 2025 PDF in hindi) - डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में प्रवेश के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा हर साल डीएलएड प्रवेश परीक्षा (DElEd entrance exam in hindi) का आयोजन किया जाता है। बिहार में डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे छात्रों को बिहार डीएलएड सिलेबस 2025 (Bihar DElEd exam syllabus 2025 in hindi) को जरूर देखना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिहार डीएलएड परीक्षा अधिसूचना के साथ आधिकारिक बिहार डीएलएड सिलेबस जारी किया जाता है।
बिहार डीएलएड 2025 सिलेबस (Bihar DElEd 2025 syllabus in hindi) को छह भागों में विभाजित किया गया है, जो सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क हैं। बिहार डीएलएड परीक्षा (Bihar DElEd exam in hindi) 120 अंक की होगी और परीक्षा अवधि 150 मिनट रहेगी। बिहार डीएलएड परीक्षा (Bihar DElEd exam in hindi) में 120 बहुविकल्पीय-प्रकार के प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होता है। बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों को बिहार डीएलएड काउंसलिंग सत्र (Bihar DElEd counselling session in hindi) में आमंत्रित किया जाएगा।
बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए बिहार डीएलएड आवेदन (Bihar DElEd application in hindi) 11 जनवरी 2025 को जारी किया गया। डीएलएड आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। बिहार डीएलएड प्रवेश पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
ये भी पढ़ें - बिहार बी.एड फॉर्म 2024
विषय | अंक | प्रश्नों की संख्या |
सामान्य इंग्लिश | 20 | 20 |
सामान्य हिंदी/ उर्दू | 25 | 25 |
लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग | 10 | 10 |
मैथेमेटिक्स | 25 | 25 |
साइंस | 20 | 20 |
सोशल साइंस | 20 | 20 |
कुल | 120 | 120 |
ये भी पढ़ें
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अलग-अलग विषयों के लिए बिहार डीएलएड 2025 पाठ्यक्रम (Bihar DElEd 2025 syllabus in hindi) की जांच करें। यहां बिहार डीएलएड 2025 के लिए विषयवार पाठ्यक्रम दिया गया है।
साहित्यशास्त्रः शब्द-शक्तिः व्यंजना,
अलंकारः अर्थालंकार-उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, विरोधाभास,
छंद प्रमुख वार्णिक छंद, काव्य-गुण, रस आदि।
संधि: प्रकार सहित,
समासः रचना और प्रकार सहित,
संक्षेपणः अनेक तरह के गद्यावतरणों के संक्षेपण से संबद्ध अभ्यास,
पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्दः उदाहृत वाक्यों में व्यवहृत शब्दों से ऐसे शब्दों की पहचान,
मुहावरे और लोकोक्तियाँः वाक्य-प्रयोग, वाक्य-शुद्धि, पदबंध, वाच्य एवं उनके भेद, वाक्य-प्रकार
ये भी पढ़ें-
Grammatical items and structures: Sequence of Tenses in Connected Speech, Reported speech in extended texts, Use of non-finite, Passive Voice, Punctuation marks, Preposition, Synthesis using the cohesive device etc.
Clauses: Conditional Clauses
Subject-Verb Agreement
Phrases and idioms including phrasal verbs and prepositional phrases
न्यायवाक्य (Syllogism) | एनालिटिकल रीजनिंग |
शृंखला (Series) | कोडिंग-डिकोडिंग |
रैंकिंग एंड टाइम | सिक्वेंस टेस्ट |
नंबर | कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusions) |
लॉजिकल वेन डायग्राम | अर्थमेटिकल रीजनिंग |
दिशा बोध परीक्षण (Direction Sense Test) | ब्लड रिलेशन (रिश्ते) |
समानता (Analogy) | वर्गीकरण (Classification) |
सीटेट महत्वपूर्ण लिंक्स :
प्लांट एंड एनिमल रीप्रोडक्शन
न्यूट्रीशन
लाइट (Light)
हीट (Heat)
वाष्पीकरण (Evaporation)
ठोस, द्रव्य, गैस (Solid, Liquid, Gas)
प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources)
वायु, जल और मृदा प्रदूषण (Air, Water and Soil Pollution)
तत्व, यौगिक और मिश्रण (Elements, Compounds and Mixtures)
अम्ल, क्षार और लवण (Acid, Base and Salt)
हमारा पर्यावरण (Our Environment)
आनुवंशिकी और विकास (Genetic and Evolution)
इलेक्ट्रीक सर्किट
फोर्स एंड मोशन (Forces and Motion)
कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy and Power)
आर्किमिडीज का सिद्धांत
ध्वनि (Sound0
जानवरों और पौधों में विविधता (Diversity in Animals and Plants)
कोशिका (Cell)
मानव शरीर (Human Body)
पौधे और पशु ऊतक के कार्य (Function of Plant and Animal Tissue)
जीवाणु, विषाणु (Bacteria, Virus)
वेग (Velocity)
चुंबक (Magnet)
Number Pattern
Algebra
Quadratic Equations
Statistics
Trigonometry
Business Mathematics – CI,SI, Discount
Geometry 2 D and 3D
Area Measurement
राजनीतिक
सामाजिक
इतिहास
भूगोल
बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 (Bihar DElEd exam 2025 in hindi) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा पैटर्न की जांच करना आवश्यक है। बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा पैटर्न (Bihar DElEd 2025 exam pattern) में परीक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं, जिन्हें हर उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए तैयारी टिप्स जानना चाहिए। बिहार डीएलएड परीक्षा हर साल 2 घंटे और 30 मिनट की अवधि के साथ ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है। बिहार डीएलएड परीक्षा का माध्यम (medium of Bihar DElEd exam) सामान्य हिंदी या उर्दू है। बिहार डीएलएड 2025 (bihar deled 2025 in hindi) में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कुल संख्या 120 है।
मुख्य बिंदु | विवरण |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन |
प्रश्नों के प्रकार | एमसीक्यू (MCQs) |
प्रश्नों की कुल संख्या | 120 |
कुल अंक | 120 |
परीक्षा भाषा माध्यम | हिंदी/ उर्दू |
क्वालिफाइंग मार्क्स | 35% (अनारक्षित वर्ग के लिए) 30% (आरक्षित वर्ग के लिए) |
नोट: जो छात्र बिहार डीएलएड एडमिशन के समय अपना श्रेणी प्रमाण पत्र (cast certificate) प्रस्तुत करने में असमर्थ होंगे, उन्हें सामान्य श्रेणी के छात्र माना जाएगा।
अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची यहां देखें
बिहार डीएलएड 2025 पाठ्यक्रम में छह खंड शामिल हैं, जो सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी और तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क हैं।
बिहार डीएलएड कुल अंक 120 हैं।
बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।