MIT World Peace University MBA Admissions 2026
Highest CTC 30 LPA | #9 in Management Category by Times B-School | Merit-Based Scholarship Upto - 50 Crores
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग दिल्ली (SCERT, Delhi) द्वारा एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 रिजल्ट (SCERT Delhi DElEd 2026 result in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम रैंक लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी होगा। परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली डीएलएड मेरिट सूची भी जारी की जाएगी।
This Story also Contains
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम स्कोर लिस्ट प्रारूप में जारी किया जाता है। डीएलएड रिजल्ट जारी होने के बाद, प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार scertdelhi.admissions.nic.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एससीईआरटी दिल्ली 2026 डीएलएड परिणाम (SCERT Delhi 2026 DEIEd result in hindi) डाउनलोड कर सकते हैं।
दिल्ली 2026 डीएलएड परिणाम के साथ ही दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया जाता है। डीएलएड एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2025 (SCERT Delhi DElEd counselling in hindi) के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक है। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 मेरिट सूची (SCERT Delhi DEIEd 2025 merit list in hindi) रिजल्ट के आधार पर तैयार की जाएगी। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम (SCERT Delhi DEIEd result in hindi) की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड इवेंट्स | एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड तिथियां |
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड आवेदन | सूचित किया जाएगा |
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परीक्षा | सूचित किया जाएगा |
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड रिजल्ट | सूचित किया जाएगा |
स्टेप 1. एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट - scertdelhi.admissions.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. ड्रॉप-डाउन मेनू में ‘परिणाम’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3. ‘एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5. एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
उम्मीदवार अपने एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 परिणाम को ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम पीडीएफ डाउनलोड कर इसमें उल्लिखित विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड स्कोर कार्ड में निम्नलिखित विवरण शामिल होते हैं:
उम्मीदवारा का नाम
परीक्षा तिथि
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परीक्षा में प्राप्त अंक
न्यूनतम योग्यता अंक
Highest CTC 30 LPA | #9 in Management Category by Times B-School | Merit-Based Scholarship Upto - 50 Crores
#51-100 in Innovation Category by NIRF | Highest CTC: 11.75 LPA | UGC Approved | 100,000+ Alumni Globally
डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड मेरिट लिस्ट (SCERT Delhi DEIEd merit list) में पंजीकरण संख्या, नाम, श्रेणी, अंक और प्रतिशत शामिल होते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग (SCERT Delhi DEIEd counselling) के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2025 काउंसलिंग के समय सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परीक्षा (SCERT Delhi DEIEd exam in hindi) में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। चयनित छात्रों को एससीईआरटी दिल्ली डीईआईईडी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। उन्हें अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए आवंटित संस्थानों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों और आईडी प्रूफ की मूल और फोटोकॉपी साथ ले जानी होगी।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम 2026 की जांच कैसे करें?
उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड परिणाम 2026 की जांच कर सकते हैं।
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 रिजल्ट कब जारी होगा?
एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 के नतीजे डीएलएड प्रवेश परीक्षा के एक माह के भीतर scertdelhi.admissions.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।
क्या मुझे अपना एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड 2026 स्कोरकार्ड मेल के ज़रिए मिलेगा?
नहीं, एससीईआरटी दिल्ली डीएलएड स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगा जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Ranked amongst top 3% universities globally (QS Rankings)
State-of-the-art infrastructure | MoUs Signed: 100+ National & International Collaborations | Placement Support: Active internship-to-career pipeline with leading health institutions
Ranked #45 Among Universities in India by NIRF | 1950+ Students Placed, 91% Placement, 800+ Recruiters
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024
Ranked as India’s #1 Not for profit pvt. University by India Today | Wide Range of scholarships available
Hands-On Industry Exposure to Build Career-Driven Expertise