इग्नू - प्लेसमेंट, जॉब और नौकरीपेशा शिक्षार्थियों के लिए कॅरियर विकास के बारे में पूरी जानकारी
  • लेख
  • इग्नू - प्लेसमेंट, जॉब और नौकरीपेशा शिक्षार्थियों के लिए कॅरियर विकास के बारे में पूरी जानकारी

इग्नू - प्लेसमेंट, जॉब और नौकरीपेशा शिक्षार्थियों के लिए कॅरियर विकास के बारे में पूरी जानकारी

Switch toEnglish IconHindi Icon
Alok MishraUpdated on 31 Aug 2025, 09:57 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

अगर भारतीय उच्च शिक्षा परिदृश्य में दूरवर्ती और ऑनलाइन शिक्षा की बात की जाए तो इग्नू का नाम सबसे पहले आता है। कुछ लोगों के लिए यह नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखकर कॅरियर में आगे बढ़ने की राह तैयार करता है तो कई पैसों की कमी या अन्य कारणवश इग्नू से पढ़ाई का विकल्प चुनते हैं। वजह चाहे जो भी हो जन-जन का विश्वविद्यालय इग्नू सबके लिए शिक्षा के समान अवसर देता है। सहूलियत के अनुसार शिक्षा पाने के लिए पंजीयन भी यहां बहुत बड़ी तादाद में होते हैं।

इग्नू - प्लेसमेंट, जॉब और नौकरीपेशा शिक्षार्थियों के लिए कॅरियर विकास के बारे में पूरी जानकारी
इग्नू प्लेसमेंट (IGNOU Placement in Hindi) - नौकरीपेशा शिक्षार्थियों के लिए कॅरियर विकास, प्लेसमेंट और जॉब के मौके

यदि नए पंजीयन की बात करें तो वर्ष 2022-23 अकादमिक सत्र के दौरान नए और पुनः पंजीकरण दोनों को मिलाकर लगभग 13 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया। निश्चित तौर पर, यह विश्वविद्यालय अपने लक्षित समूह तक पहुंचने में सफल रहा है। पर क्या नौकरी और कॅरियर प्रगति के मामले में इग्नू की डिग्री छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है? इसका उत्तर देने से पहले, आइए 2022-23 में नए नामांकन वाले इग्नू के छात्रों का प्रोफ़ाइल देखें।

इग्नू पंजीयन का ब्योरा 2022-23

शैक्षिक सत्र 2022-23 के इग्नू पंजीयन आंकड़ों से महिलाओं और पुरुषों की संतुलित भागीदारी प्रदर्शित होती है। इसके साथ ही शहरी तथा ग्रामीण विद्यार्थियों का समान प्रतिनिधित्व भी दिख जाता है और ये आंकड़े सामाजिक और विशिष्ट श्रेणियों की सशक्त समावेशिता की झलक भी दिखाते हैं।

श्रेणी

उप श्रेणी

विद्यार्थी

हिस्सेदारी

लिंग

पुरुष

3,65,780

51.30%

महिला

3,47,681

48.70%

क्षेत्र

शहरी

3,49,179

48.90%

ग्रामीण

3,55,364

49.80%

जनजाति

8,967

1.30%

सामाजिक श्रेणी

सामान्य

3,67,176

51.5%

ओबीसी

1,95,368

27.4%

एससी

90,316

12.7%

एसटी

45,542

6.4%

ईडब्ल्यूएस

1,5108

2.1

विशिष्ट श्रेणी

पीडब्ल्यूडीएस

4227

-

कैदी

11089

-


इग्नू के 2022-23 बैच में विविधता और समावेशिता नजर आती है। नए नामांकनों में महिलाओं की भागीदारी जहां 48.7% है वहीं ग्रामीण शिक्षार्थियों की संख्या शहरी विद्यार्थियों से थोड़ी सी अधिक है। अलग-अलग सामाजिक तबकों की हिस्सेदारी पर गौर करें तो आधे से ज़्यादा सामान्य वर्ग से हैं, लेकिन ओबीसी, एससी और एसटी शिक्षार्थियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी दिखती है। इग्नू एडमिशन से जहां 4,227 विकलांग छात्रों को भी इस दौरान शिक्षा के अवसर मुहैया हुए वहीं 11,000 से ज़्यादा जेल कैदियों को भी शिक्षा जारी रखने में मदद मिली। यह सब तथ्य उच्च शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने में इग्नू की भूमिका और सशक्त बनाते हैं।

संबंधित लेख

इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रवेश

इग्नू रजिस्ट्रेशन

इग्नू परीक्षा टाइम टेबल

नौकरीपेशा शिक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी

अकादमिक सत्र 2022-23 में लगभग 1.45 लाख नौकरीपेशा शिक्षार्थियों ने इग्नू में प्रवेश लिया। पिछले पांच वर्षों के रुझानों पर गौर करें तो नौकरी करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश लेने में बढ़ती रुचि का पता चलता है।

नए पंजीयन में नौकरीशुदा विद्यार्थी (रुझान)

वर्ष

नौकरीपेशा विद्यार्थी

2018–19

1,06,070

2019–20

2,28,049

2020–21

1,30,129

2021–22

1,39,384

2022–23

1,44,561

यदि आंकड़ों पर गौर करें तो हमें पता चलता है कि पिछले कुछ समय से, इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले नौकरीपेशा शिक्षार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इग्नू द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रख बनाए गए लचीले दृष्टिकोण ने शिक्षार्थियों को नौकरी के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया है।

इग्नू बीएड लेख

इग्नू बीएड आवेदन

इग्नू बीएड एडमिशन

इग्नू बीएड कटऑफ

इग्नू प्लेसमेंट की गणित (IGNOU placement stats in Hindi)

इस सवाल का उत्तर देने के लिए उपलब्ध प्लेसमेंट डेटा पर आइए गौर करते हैं। इग्नू में, जरूरत के अनुसार, जब समय हो तब पढ़ने का मौका, उपलब्ध नौकरी विकल्पों के साथ अच्छे से काम कर रहा है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के द्वारा उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट अभियान चलाए जाते हैं। हालांकि, दूरस्थ शिक्षा के चलते ऐसे अभियानों में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या सीमित प्रतीत होती है। 2022-23 में, इग्नू द्वारा आठ प्लेसमेंट ड्राइव संचालित की गईं। हाल के प्लेसमेंट अभियानों की सफलता दर में सतत वृद्धि देखी गई है, और प्लेसमेंट दर 2021-22 में जहां 21% थी वहीं 2022-23 में यह बढ़कर 30% हो गई।

अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए प्लेसमेंट के आंकड़े

दिनांक

शहर

प्रतिभागी

चुने गए

इग्नू प्लेसमेंट दर

4 अगस्त, 2022

नई दिल्ली

506

133

26%

12 अक्टूबर, 2022

नई दिल्ली

480

168

35%

29 नवंबर, 2022

नई दिल्ली

178

42

24%

15 फरवरी, 2023

नई दिल्ली

271

93

34%

29 अप्रैल, 2023

वाराणसी

150

31

20%

28 मई, 2023

पटना

43

9

21%

11 जून, 2023

रांची

-

15

-

कुल

1,628

491

30%


पिछले वर्ष की तुलना में प्लेसमेंट ड्राइव में भागीदारी 27% बढ़ी है। इससे इग्नू की बढ़ती पहुंच और विद्यार्थियों तथा नियोक्ताओं से बढ़ते जुड़ाव का पता चलता है जिससे प्लेसमेंट के लिए उपलब्ध अवसरों में बढ़ोतरी हो रही है।

अकादमिक सत्र 2022-23 के इग्नू छात्रों के नियोक्ताओं की सूची (Recruiters list of IGNOU students for academic year 2022-23 in Hindi)

ग्लोबिवा (Globiva)

एयर इंडिया सैट्स (AIR India SATS)

अप्तरा (APTARA)

आईसीआईसीआई फिंजकेयर (ICICI Finzcare)

नेचर ओम (Nature Om)

फ्लिपकार्ट (Flipkart)

गिरनार सॉफ्ट (Girnar Soft)

इंश्योरेंसदेखो.कॉम (InsuranceDekho.com)

एसबीआई लाइफ (SBI Life)

कॅरियर जागरूकता और जॉब-सपोर्ट सेशन

इग्नू विभिन्न माध्यमों से छात्रों के कॅरियर विकास में सहायक बनता है। विश्वविद्यालय द्वारा कॅरियर जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने कॅरियर योजना और आवश्यक कौशलों पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। इसके अलावा, इग्नू अपने परिसर में जॉब सपोर्ट प्रोग्राम भी संचालित करता है, जिसमें छात्रों को सीवी तैयार करने, जॉब पोर्टलों का लाभ उठाने और इंटरव्यू की तैयारी करना सिखाया जाता है।

इग्नू के एलुमनाई (पूर्व छात्र) पोर्टल पर 59,000 से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, जहां शिक्षार्थी मार्गदर्शन, नेटवर्किंग के अवसर और कॅरियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं। वर्ष 2022-23 में आयोजित किए गए 13 पूर्व छात्र सम्मेलन विभिन्न क्षेत्रों के सफल पेशेवरों से छात्रों को जोड़ने में मददगार रहे।

जागरूकता कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों और पूर्व छात्रों के सहयोग के माध्यम से, इग्नू यह सुनिश्चित करता है कि उसके शिक्षार्थी कॅरियर के लिए पूरी तरह तैयार हों और उपलब्ध रोजगार अवसरों का आत्मविश्वास के साथ लाभ उठा सकें।

नोट: 8 विद्यार्थियों ने 28-29 मार्च, 2023 के दौरान आयोजित इन-पर्सन जॉब-सपोर्ट सिरीज का लाभ लिया।

इग्नू के विद्यार्थियों के लिए इसका अर्थ

इग्नू की डिग्री कॅरियर विकास में वाकई में सहायक सिद्ध होती है। अधिक नियोक्ताओं द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के चलते प्लेसमेंट दर 21% से बढ़कर 30% तक पहुंच गई है। शिक्षार्थियों ने अपने कॅरियर में उल्लेखनीय प्रगति का अनुभव किया है। नीचे दी गई तालिका उन वर्तमान में कार्यरत शिक्षार्थियों को दर्शाती है, जिन्हें इग्नू की डिग्री प्राप्त करने के बाद लाभ मिला। यह जानकारी इग्नू द्वारा कार्यरत छात्रों पर किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण पर आधारित है।

कॅरियर पर प्रभाव

प्रतिशत

आशय

जॉब में प्रमोशन

42%

42% को प्रोग्राम के बाद पदोन्नति मिली।

वेतन वृद्धि

38%

38% को वेतन वृद्धि का लाभ मिला, जो वित्तीय लाभ को दर्शाता है।

पसंदीदा क्षेत्र में भूमिका

33%

33% ने अपने पसंदीदा क्षेत्रों में अवसर चुने और कॅरियर लक्ष्य हासिल किए।

नौकरी सुरक्षित करने में मददगार

46%

46% ने बेहतर नौकरी सुरक्षा की बात कही, कार्यस्थल पर बेहतर जिम्मेदारियां मिलीं।

उद्यम की शुरुआत

8%

8% ने अपना व्यवसाय शुरू किया।

इग्नू की लचीली शिक्षा व्यवस्था जहां कामकाजी पेशेवरों को रास आती है वहीं कॅरियर सेशन, जॉब-सपोर्ट वर्कशॉप और छात्रों के बीच नेटवर्किंग बनने और बढ़ने के अपने फायदे मिलते हैं। कई विद्यर्थियों ने इसके जरिए पदोन्नति, वेतन वृद्धि और नौकरी की सुरक्षा हासिल की। यह सभी खूबियां इग्नू को कॅरियर पथ पर प्रगति का सशक्त विकल्प बनाती हैं।

अन्य उपयोगी लेख

इग्नू हॉल टिकट

इग्नू परीक्षा फॉर्म

इग्नू रिजल्ट