सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026 in Hindi) - आवेदन (20 जनवरी तक), पात्रता, सिलेबस, परीक्षा केन्द्र
  • लेख
  • सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026 in Hindi) - आवेदन (20 जनवरी तक), पात्रता, सिलेबस, परीक्षा केन्द्र

सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026 in Hindi) - आवेदन (20 जनवरी तक), पात्रता, सिलेबस, परीक्षा केन्द्र

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 14 Jan 2026, 10:51 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026 in Hindi) - पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2026 के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एनटीए की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अब उम्मीदवार 20 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि पहले इसकी अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 निर्धारित थी। इसके साथ ही आवेदन पत्र में सुधार की अवधि भी संशोधित कर 23 से 25 जनवरी 2026 कर दी गई है, जो पहले 18 से 20 जनवरी था। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/CUET-PG पर 14 दिसंबर 2025 को जारी किया था। देश के केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक भर कर जमा कर सकते हैं।
1768367856292

This Story also Contains

  1. सीयूईटी पीजी 2026 अवलोकन (CUET PG 2026 Overview in Hindi)
  2. सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथि 2026 (CUET PG Exam Date 2026 in hindi)
  3. सीयूईटी पीजी 2026 पात्रता मानदंड (CUET PG 2026 Eligibility Criteria in hindi)
  4. सीयूईटी पीजी पंजीकरण 2026
  5. सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म सुधार विंडो 2026 (CUET PG Application Form Correction Window 2026 in hindi)
  6. सीयूईटी पीजी सिलेबस 2026 (CUET PG Syllabus 2026 in hindi)
  7. सीयूईटी पीजी परीक्षा पैटर्न 2026 (CUET PG Exam Pattern 2026 in hindi)
  8. सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी के टिप्स (CUET PG 2026 Preparation Tips in hindi)
  9. सीयूईटी पीजी प्रश्न पत्र (CUET PG Question Papers in hindi)
  10. सीयूईटी पीजी इंटीमेशन स्लिप 2026 (CUET PG Intimation Slip 2026)
  11. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2026 (CUET PG Admit Card 2026)
  12. सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा दिवस निर्देश (CUET PG 2026 Exam Day Instructions)
  13. सीयूईटी पीजी 2026 रिस्पांस शीट (CUET PG 2026 Response Sheet in hindi)
  14. सीयूईटी पीजी 2026 आंसर की (CUET PG 2026 Answer Key in hindi)
  15. सीयूईटी पीजी 2026 रिजल्ट (CUET PG 2026 Result in hindi)
  16. सीयूईटी पीजी कटऑफ 2026 (CUET PG Cutoff 2026)
  17. सीयूईटी पीजी काउंसलिंग 2026 (CUET PG Counselling 2026)
  18. सीयूईटी पीजी 2026 भाग लेने वाले विश्वविद्यालय (CUET PG 2026 Participating Universities)
सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026 in Hindi) - आवेदन (20 जनवरी तक), पात्रता, सिलेबस, परीक्षा केन्द्र
सीयूईटी पीजी 2026

एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG) के लिए सीयूईटी पीजी 2026 आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन तिथियों, प्रक्रिया, सिलेबस, पात्रता की जानकारी दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से सीयूईटी पीजी 2026 अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
जानिए- सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन पत्र कैसे भरें

सीयूईटी पीजी 2026 अपडेट के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन के समय अब चार की जगह दो परीक्षा शहर के चयन का विकल्प मिलेगा। सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम के लिए कुल 292 परीक्षा शहरों में भारत के 276 शहर और विदेशों के 16 शहर शामिल हैं। हालांकि, पिछले वर्ष परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा कुल 312 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, जिनमें से लगभग 285 शहर भारत में और 27 विदेशी शहर शामिल थे।

UPES MA Admissions 2026

Ranked #45 Among Universities in India by NIRF | 1950+ Students Placed, 91% Placement, 800+ Recruiters

Chandigarh University Admissions 2026

NAAC A+ Accredited | Among top 2% Universities Globally (QS World University Rankings 2026)

सीयूईटी पीजी परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इंजीनियरिंग, विज्ञान, वाणिज्य, कला, कृषि आदि में स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए आयोजित एक राष्ट्रव्यापी परीक्षा है। शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए, केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सीयूईटी में भाग लेने वाले डीम्ड और निजी विश्वविद्यालय, सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीजी एडमिशन के लिए आवेदन स्वीकार करेंगे।

सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को सीयूईटी में शामिल देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2026 के माध्यम से छात्र हैदराबाद विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) और नालंदा विश्वविद्यालय सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश की उम्मीद कर सकते हैं।

एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र 2026 को सीयूईटी पीजी अधिसूचना के साथ जारी किया जाएगा। सीयूईटी 2026 पीजी आवेदन, पात्रता, परीक्षा तिथि, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और अन्य मुख्य जानकारी के लिए लेख को विस्तार से पढ़ें।

सीयूईटी पीजी 2026 अवलोकन (CUET PG 2026 Overview in Hindi)

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन और परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है। आवेदक इस लेख में और आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी 2026 पीजी आवेदन, पात्रता, परीक्षा तिथि की जानकारी ले सकते हैं।

सीयूईटी पीजी 2026 अवलोकन

परीक्षा का नाम

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (सीयूईटी पीजी)

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा स्तर

पोस्ट ग्रेजुएट

सीयूईटी पीजी 2024 के लिए परीक्षार्थियों की कुल संख्या

लगभग 8 लाख

परीक्षा का तरीका

कंप्यूटर आधारित परीक्षण

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

आधिकारिक वेबसाइट

pgcuet.samarth.ac.in

प्रश्नों की कुल संख्या

75

कुल मार्क

300

परीक्षा की भाषाएं

अंग्रेजी और हिंदी

परीक्षा की अवधि

105 मिनट

परीक्षा का समय

शिफ्ट-1 : सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक

शिफ्ट-2 : दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक

शिफ्ट-3 : शाम 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक

प्रस्तावित प्रोग्राम

एमएससी

वर्ष में कितनी बार आयोजित की जाएगी

एक बार

परीक्षा केंद्र

भारत में 302, भारत के बाहर 24

भाग लेने वाले विश्वविद्यालय

189 विश्वविद्यालय

सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथि 2026 (CUET PG Exam Date 2026 in hindi)

सीयूईटी पीजी 2026 के माध्यम से छात्र देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं। जो उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी पीजी के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता होना चाहिए। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सीयूईटी पीजी 2026 की अंतिम तिथि भी देख सकते हैं:

सीयूईटी पीजी 2026 महत्वपूर्ण तिथि और कार्यक्रम

सीयूईटी पीजी इवेंट्स

सीयूईटी पीजी 2026 महत्वपूर्ण तिथियां

सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन आरंभ

14 दिसंबर 2025

सीयूईटी पीजी आवेदन अंतिम तिथि

14 जनवरी 2026

20 जनवरी 2026

सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

14 जनवरी 2026

20 जनवरी 2026

सीयूईटी पीजी आवेदन सुधार विंडो

18-20 जनवरी 2026

23-25 जनवरी 2026

सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2026

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2026

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2026

मार्च 2026

प्रोविज़नल सीयूईटी पीजी 2026 आंसर की

सूचित किया जाएगा

प्रोविज़नल सीयूईटी पीजी आंसर की 2026 को चुनौती देने की तिथि

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी फ़ाइनल आंसर की 2026

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी परिणाम 2026 तारीख

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी काउंसलिंग

सूचित किया जाएगा

सीयूईटी पीजी 2026 पात्रता मानदंड (CUET PG 2026 Eligibility Criteria in hindi)

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2026 के मूल पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। एनटीए, सीयूईटी पीजी 2026 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पीजी कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुनियादी पात्रता मानदंड निर्धारित करता है। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु बुनियादी मानदंडों को पूरा करने के लिए, आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी।

सीयूईटी पीजी पात्रता मानदंड 2026 (CUET PG Eligibility Criteria 2026)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सीयूईटी पीजी 2026 पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह जांच कर लें:

न्यूनतम आयु

सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में कोई आयु प्रतिबंध नहीं है।

राष्ट्रीयता

सीयूईटी 2026 पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

शैक्षिक आवश्यकताएँ

अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

अध्ययन किये गये विषय

अपनी स्नातक की डिग्री के दौरान, उम्मीदवारों को निम्नलिखित में से कोई भी विषय चुनना होगा: लेखाशास्त्र, वास्तुकला, नृविज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, उद्यमिता, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, भाषाएं, कानूनी अध्ययन, गणित, प्रदर्शन कला, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र और अन्य विषय।

क्वालीफाइंग मार्क्स

  • अभ्यर्थियों को नवीनतम योग्यता परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

  • एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 45% है।

सीयूईटी पीजी पंजीकरण 2026

उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2026 के लिए पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करनी होंगी।

  • फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा, क्योंकि प्राधिकारी कोई सुधारात्मक सुविधा उपलब्ध करा भी सकता है और नहीं भी।

  • फॉर्म जमा करने से पहले सभी विवरणों की पुनः जांच करना आवश्यक है क्योंकि अधूरी जानकारी के कारण फॉर्म अस्वीकृत हो जाएगा।

  • अंत में, उपयोग के लिए पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

Study in Australia

Shortlist best ranked universities & get expert guidance

Study In Germany.

Want to study abroad? Plan your Journey

सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन शुल्क (CUET PG 2026 Application Fees in hindi)

आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या वॉलेट का उपयोग करके एसबीआई, आईडीबीआई बैंक या एचडीएफसी बैंक जैसे कई भुगतान गेटवे के माध्यम से सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सफल भुगतान के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए रसीद अवश्य रखें।

सीयूईटी पीजी आवेदन शुल्क 2026 (The CUET PG Application Fee 2026)

भारत में (फीस रुपये में)

भारत के बाहर (शुल्क रुपये में)


श्रेणी

अधिकतम तीन टेस्ट पेपर

अतिरिक्त टेस्ट पेपर की फीस (प्रति पेपर)

अधिकतम तीन टेस्ट पेपर

अतिरिक्त टेस्ट पेपर की फीस (प्रति पेपर)

सामान्य

1200

600

6000

2000

ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस

1000

500

एससी/एसटी/थर्ड जेंडर

900

500

पीडब्ल्यूडी

800

500

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म सुधार विंडो 2026 (CUET PG Application Form Correction Window 2026 in hindi)

आवेदकों को यह याद रखना चाहिए कि एक सीमित अवधि के भीतर सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन पत्र में कुछ विवरणों को संशोधित किया जा सकता है। यह तभी संभव होगा जब एनटीए सुधार विंडो को सक्रिय करेगा। यह ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है कि सुधार विंडो बंद होने के बाद कोई सुधार नहीं किया जाएगा। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सटीक है, क्योंकि सुधार अवधि के बाद इसे अंतिम और अपरिवर्तनीय माना जाएगा।

सीयूईटी पीजी सिलेबस 2026 (CUET PG Syllabus 2026 in hindi)

सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी करने वालों के लिए, सीयूईटी पाठ्यक्रम एक उपयोगी संसाधन है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अच्छी तरह से तैयार हैं, पाठ्यक्रम में शामिल नवीनतम सीयूईटी पीजी पाठ्यक्रम के साथ खुद को अपडेट रखना आवश्यक है। विषयों का व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए अपने विशिष्ट डोमेन के विशिष्ट पाठ्यक्रम की जानकारी होना आवश्यक है:

सीयूईटी पीजी 2026 सिलेबस

सीयूईटी पीजी परीक्षा पैटर्न 2026 (CUET PG Exam Pattern 2026 in hindi)

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा पैटर्न उपलब्ध कराएगा।

सीयूईटी पीजी परीक्षा प्रारूप के बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दी गई तालिका देखें:

परीक्षा अवधि

1 घंटा 45 मिनट

परीक्षा मोड

कंप्यूटर आधारित मोड

कुल प्रश्न

75

प्रश्नों के प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)

कुल अंक

300

सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी के टिप्स (CUET PG 2026 Preparation Tips in hindi)

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, अपनी सीयूईटी पीजी की तैयारी जल्दी शुरू करना महत्वपूर्ण है। सीयूईटी पीजी 2026 पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करके और सैंपल पेपर का अध्ययन करके शुरुआत करें, क्योंकि ये आपको एक प्रभावी अध्ययन योजना बनाने में मार्गदर्शन करेंगे। सीयूईटी पीजी परीक्षा प्रारूप और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझने से आपको एक स्पष्ट रोडमैप मिलेगा। सैंपल पेपर और मॉक परीक्षाओं के साथ नियमित अभ्यास करने से आपको अपनी प्रगति का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

सीयूईटी पीजी 2026 मॉक टेस्ट (CUET PG 2026 Mock Test in hindi)

हर साल, एनटीए मॉक टेस्ट जारी करता है। सीयूईटी पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे आवेदक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीयूईटी पीजी 2026 मॉक टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। ये मॉक टेस्ट बहुत ज़रूरी संसाधन हैं। बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, अपना विषय खोजें और अभ्यास शुरू करें।

सीयूईटी पीजी 2026 पुस्तकें (CUET PG 2026 Books in hindi)

सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए सही पुस्तक का चयन करना महत्वपूर्ण है। सीयूईटी पीजी 2026 के लिए अनुशंसित सर्वोत्तम पुस्तकें परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण रूप से मदद कर सकती हैं। अभ्यर्थी परीक्षा में आने वाली प्रमुख अवधारणाओं का गहन ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक प्रभावी ढंग से तैयारी करने में मदद मिलेगी।

सीयूईटी पीजी प्रश्न पत्र (CUET PG Question Papers in hindi)

सीयूईटी पीजी परीक्षा में एक विशेष विषय पर केंद्रित कई अनुभाग होते हैं। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीयूईटी पीजी के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं। इस तरह, आवेदक मुख्य विषयों, मुख्य मुद्दों और पिछले वर्ष में उठाए गए प्रश्नों के प्रकार की पहचान करने में सक्षम हो जाएगा।

सीयूईटी पीजी इंटीमेशन स्लिप 2026 (CUET PG Intimation Slip 2026)

यह समझना महत्वपूर्ण है कि सीयूईटी पीजी 2026 सिटी इंटीमेशन स्लिप सीयूईटी पीजी परीक्षा 2026 के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जांच करने के लिए एडमिट कार्ड से पहले जारी किया गया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर सिटी इंटीमेशन स्लिप की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि इंटीमेशन स्लिप प्रवेश पत्र नहीं है, बल्कि प्रवेश पत्र की प्रारंभिक स्लिप है, जो आवेदकों को यात्रा या आवागमन के संबंध में पहले से तैयार रहने में मदद करती है।

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2026 (CUET PG Admit Card 2026)

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी पीजी 2026 एडमिट कार्ड जारी करता हहै। सीयूईटी पीजी 2026 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर हॉल टिकट तक पहुंचने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में महत्वपूर्ण विवरण दिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को सभी विवरणों के लिए प्रवेश पत्र को ध्यानपूर्वक जांचना होगा।

सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा दिवस निर्देश (CUET PG 2026 Exam Day Instructions)

एनटीए हमेशा सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवश्यकताओं को निर्धारित करता है जिसका उम्मीदवारों को सख्ती से पालन करना चाहिए। कृपया ध्यान दें कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी आवेदक अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले सीयूईटी पीजी परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

सीयूईटी पीजी टेस्ट सेंटर 2026 में ले जाने के लिए वस्तुओं की सूची यहां दी गई है

सुनिश्चित करें कि ये वस्तुएं आपके पास हों:

  • प्रवेश पत्र और वचनपत्र समर्थ वेबसाइट से प्रिंट करें, सुनिश्चित करें कि वे स्पष्ट हों और A4 आकार के कागज पर हों।

  • एक मूल और वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ लाएं, जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड या राशन कार्ड। फोन पर स्कैन की गई इमेज की कॉपी या किसी अन्य आईडी फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाता है।

  • यदि लागू हो, तो सक्षम प्राधिकारी से आपका पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र।

  • लेखकों को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में एक वचनबद्धता, एक पासपोर्ट आकार का फोटो तथा एक वैध सरकारी पहचान पत्र साथ लाना होगा।

इसके अतिरिक्त, अपने साथ ये चीजें रखना न भूलें:

  • आपके आवेदन पत्र में अपलोड की गई इमेज के समान एक तस्वीर।

  • एक पारदर्शी पेयजल बोतल।

  • नीली या काली स्याही वाली एक साधारण पारदर्शी कलम।

कृपया ध्यान दें कि अध्ययन सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्यामिति बॉक्स, पाउच, तराजू, पेंसिल बॉक्स, तथा आभूषण जैसे अंगूठी, कंगन, झुमके, पर्स, हैंडबैग और धूप का चश्मा जैसी व्यक्तिगत वस्तुएं परीक्षण कक्ष में ले जाना सख्त वर्जित है।

सीयूईटी पीजी 2026 रिस्पांस शीट (CUET PG 2026 Response Sheet in hindi)

परीक्षा के तुरंत बाद, आवेदक सीयूईटी पीजी पोर्टल पर लॉग इन करके रिस्पांस शीट और हल किए गए प्रश्नों की समीक्षा कर सकते हैं। उत्तर और प्रश्न पत्र की जांच करने के लिए "रिस्पांस शीट" अनुभाग पर जाएं। इससे आपको अपने स्कोर का अनुमान लगाने के लिए आधिकारिक आंसर की के साथ अपने उत्तर की तुलना करने में मदद मिलेगी।

सीयूईटी पीजी 2026 आंसर की (CUET PG 2026 Answer Key in hindi)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) परीक्षा के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविज़नल सीयूईटी पीजी आंसर की प्रकाशित करती है। आवेदक अपने सही उत्तरों की पुष्टि करने के लिए इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को कोई विसंगति दिखती है, तो प्रोविज़नल आंसर की को चुनौती देने का अवसर है। चुनौतियों पर विचार करने के बाद, एनटीए ने फ़ाइनल आंसर की जारी की।

सीयूईटी पीजी 2026 रिजल्ट (CUET PG 2026 Result in hindi)

एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2026 ऑनलाइन जारी किया। परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग किसी भी प्रतिभागी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

सीयूईटी पीजी कटऑफ 2026 (CUET PG Cutoff 2026)

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए, प्रत्येक भाग लेने वाला विश्वविद्यालय अपने कटऑफ अंक निर्धारित करेगा। सीयूईटी पीजी परीक्षा में उम्मीदवारों का समग्र प्रदर्शन, जैसा कि उनके अंकों से संकेत मिलता है, इन कटऑफ को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सीयूईटी पीजी कटऑफ वर्ष-दर-वर्ष भिन्न होती है, इसलिए 2026 के लिए कटऑफ पिछले वर्षों के समान नहीं हो सकती है।

सीयूईटी पीजी काउंसलिंग 2026 (CUET PG Counselling 2026)

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए, भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जो आवेदक सीयूईटी पीजी 2026 कटऑफ को पूरा करते हैं, वे संबंधित प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से सीयूईटी पीजी काउंसलिंग के लिए साइन अप करने के पात्र हैं। प्रवेश अभ्यर्थी की रैंक और प्रत्येक संस्थान में सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाता है।

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन चरण से शुरू होती है, जहां उम्मीदवार अपना विकल्प चुनते हैं और आवश्यक दस्तावेज जमा करते हैं। इसके बाद, एक ऑफ़लाइन चरण होता है जिसमें अभ्यर्थियों को आगे के सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से विश्वविद्यालय जाना होता है।

सीयूईटी पीजी 2026 भाग लेने वाले विश्वविद्यालय (CUET PG 2026 Participating Universities)

सीयूईटी पीजी 2026 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए, भाग लेने वाले कॉलेजों द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या 164 थी। सीयूईटी पीजी परिणाम 2026 को प्रवेश प्रक्रिया के लिए भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। सीयूईटी पीजी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और एम.ए., एम.कॉम., एम.एससी., एमसीए और बी.एड. सहित विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध है।

नीचे भाग लेने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची देखें।

  1. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

  2. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

  3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

  4. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

  5. हैदराबाद विश्वविद्यालय

  6. दिल्ली विश्वविद्यालय

  7. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय

  8. आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय

  9. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

  10. कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: मैं सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन पत्र कहां जमा कर सकता हूं?
A:

आवेदक केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र 2026 ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम के अलावा अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Q: क्या मैं सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र 2026 भरते समय एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
A:

छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान करके दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त आवेदन शुल्क का भुगतान करके अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Q: सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा के लिए कितने पेपर चुने जा सकते हैं?
A:

अधिकतम चार (04) टेस्ट पेपर कोड चुने जा सकते हैं।

Articles
|
Certifications By Top Providers
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Advanced Constitutional Law
Via National Law University, New Delhi
Analytical Techniques in Biochemistry
Via All India Institute of Medical Sciences New Delhi
Selection and Integration of Technology in Educational Processes
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Environmental and Occupational Hazards
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Swayam
 690 courses
Edx
 613 courses
Udemy
 505 courses
Futurelearn
 346 courses
Coursera
 313 courses
NPTEL
 303 courses
Explore Top Universities Across Globe
University of Essex, Colchester
Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
The University of Edinburgh, Edinburgh
Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University College London, London
Gower Street, London, WC1E 6BT
Lancaster University, Lancaster
Bailrigg, Lancaster LA1 4YW
Indiana University, Bloomington
107 S. Indiana Avenue, Bloomington, Indiana, 47405-7000
Bristol Baptist College, Bristol
The Promenade, Clifton Down, Bristol BS8 3NJ

Questions related to CUET PG

On Question asked by student community

Have a question related to CUET PG ?

Hello there,

For upcoming CUET PG, it is important to prepare well in order to score good. As for Psychology MCQ, i am providing you with a link: just visit the link. Please tap on the link mentioned below to open it:

https://university.careers360.com/articles/cuet-psychology-question-paper

Thankyou.

Good evening,

I want to inform you that two universities accept the CUET score for postgraduate admission to MPharma. Central university of Gujarat and Indian institute of teacher education, Gandhinagar.

Thank You.

Hello,

That's a great choice. CUET PG for B.Ed is conducted by the National Testing Agency (https://nta.ac.in/) (NTA). This is an online exam where a candidate has to answer the 75 MCQs in a time span of 90 minutes ( 1.5 hours).

This paper usually consists of English, psychology, and

Hello,

Yes, you can apply for CUET PG (MA Sociology) even without Sociology in graduation. However, eligibility depends on the university, many accept graduates from any discipline, while some prefer a background in social sciences. Check your target university’s criteria before applying.

Here I provide two links where you find

Hello,

Yes, a psychology student from Delhi University's School of Open Learning (DU Sol) can appear for the CUET PG psychology exam, provided they meet the specific eligibility criteria requirement for the university they are applying to.

I hope it will clear your query!!