Careers360 Logo
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (CUET Mock Test 2024 in Hindi) - मुफ्त ऑनलाइन टेस्ट लिंक, पीडीएफ डाउनलोड

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (CUET Mock Test 2024 in Hindi) - मुफ्त ऑनलाइन टेस्ट लिंक, पीडीएफ डाउनलोड

Edited By Nitin Saxena | Updated on Jul 07, 2024 02:25 PM IST | #CUET UG
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (cuet mock test in hindi) - कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2024 में सफलता सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को सीयूईटी मॉक टेस्ट (CUET Mock Test) से अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट (CUET 2024 mock test) अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी करती है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाकर अपने पंजीकरण के क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉगइन करके सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट दे सकेंगे।
सीयूईटी 2024 आंसर की देखें

सीयूईटी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी में सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट (CUET 2024 mock test) को शामिल करना चाहिए। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2024) के जरिए प्रवेश देने वाले संस्थानों के यूजी प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को सीयूईटी परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने के लिए सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पूरे लेख को पढ़कर सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (CUET mock test 2024) से जरूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

सीयूईटी 2024 एडमिट कार्ड 13 मई को जारी कर दिए गए हैं। सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 15 मई से 24 मई, 2024 तक किया जा रहा है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक https://nta.ac.in/Quiz के माध्यम से जाकर मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

cuet%20mock

सीयूईटी 2024 (पूर्व में सीयूसीईटी) में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट (CUET 2024 mock test in hindi) का अभ्यास करके अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकते हैं। सीयूईटी 2024 (CUET 2024) का सटीक आकलन करने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) जरूर देना चाहिए ताकि वे सीयूईटी परीक्षा पैटर्न, प्रश्न और सीयूईटी सिलेबस से परिचित रहें। सीयूईटी परीक्षा 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य 46 विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 के लाभ (Benefits of CUET Mock Test 2024)

  • सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट के बार-बार अभ्यास से उम्मीदवारों की गति बढ़ती है और साथ ही उनके समस्या सुलझाने के कौशल में भी वृद्धि होती है।

  • अभ्यास ही पूर्णता की कुंजी है। मॉक टेस्ट पेपर को हल करने से उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड के प्रश्नों को हल करने में खर्च होने वाले अनुमानित समय का पता लगाने में सहायता मिलती है।

  • सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 के माध्यम से प्रश्नों का अभ्यास करने से उम्मीदवार उन प्रश्नों को चिह्नित कर सकेंगे जिसका उत्तर देने में उन्हें कठिनाई महसूस हुई या फिर वे असमर्थ रहे और परीक्षा के खत्म होने के बाद, न सिर्फ वे उस प्रश्न के उत्तर देख सकते हैं, बल्कि उस प्रश्न से संबंधित टॉपिक का रिविजन भी कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी तैयारियों में मौजूद कमियों का पता चलेगा और वे उसे दूर करने में समर्थ होंगे।

  • कई बार सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट देने से उम्मीदवार परीक्षा के माहौल के अनुकूल हो जाते हैं। साथ ही वे एक प्रश्न के उत्तर को प्राप्त करने के कई नए तरीके ढूंढ सकते हैं।

Manipal Centre for Humanities Admissions 2024

Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #6 by NIRF

Ahmedabad University | BA (Honours) Admissions 2024

UGC recognized University | NAAC 'A' Grade | Merit & need-based scholarships available

निम्नलिखित तालिका की सहायता से उम्मीदवार cuet मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) में सम्मिलित हो सकते हैं -

विषयवार सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (Subject Wise CUET Mock Test 2024 in Hindi)

सीयूईटी मॉक टेस्ट पीडीएफ (cuet mock test in hindi pdf)

भाषा

सीयूईटी मॉक टेस्ट पीडीएफ (cuet mock test in hindi pdf)

अंग्रेजी

मानवशास्त्र

असमी

असमी

अंग्रेजी

जीवविज्ञान

अंग्रेजी

बिजनस स्टडीज

अंग्रेजी

रसायन शास्त्र

अंग्रेजी

अर्थशास्त्र

जर्मन

जर्मन

गुजराती

गुजराती

अंग्रेजी

इतिहास

अंग्रेजी

होम साइंस

इटालियन

इटालियन

कन्नड़

कन्नड़

अंग्रेजी

विधिक अध्ययन (लीगल स्टडीज)

मलयालम

मलयालम

अंग्रेजी

संचार मीडिया

अंग्रेजी

गणित

नेपाली

नेपाली

अंग्रेजी

भौतिकी

अंग्रेजी

मनोविज्ञान

अंग्रेजी

कृषि

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 कैसे दें? (How to Take CUET Mock Test 2024)

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को सीयूईटी 2024 की तैयारी को और भी बेहतर बनाने में सहायता करता है। मॉक टेस्ट एक तरह से असल परीक्षा की प्रतिकृति होती है। सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट (CUET 2024 mock test in hindi) को हल करके उम्मीदवार सीयूईटी 2024 परीक्षा से पहले अपने विषय की समझ में रह गई कमी का आकलन कर उन्हें दूर कर सकते हैं। अवधारणा को समझ विकसित करने के अलावा CUET मॉक टेस्ट 2024 (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को कठिनाई स्तर के अनुसार समय प्रबंधन करने में मदद करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (cuet mock test in hindi) का अभ्यास करते हुए इसमें अपने प्राप्तांक को और भी बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।

सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट देने के चरण (Steps to take CUET 2024 Mock Test)

सीयूईटी ऑनलाइन टेस्ट (cuet online test in hindi) चरण-वार जानने के लिए नीचे दिये गए चरणों का अनुसरण करें:

चरण 1 - cuet मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाएं।

चरण 2 - एनटीए मॉक टेस्ट 'क्लिक हियर' चुनें।

1651720154598

चरण 3 - सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद, उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर एनटीए मॉक टेस्ट पेपर चयन उभरेगा। उम्मीदवारों को इसके बाद निम्नलिखित चयन करने हैं और फिर 'स्टार्ट मॉक टेस्ट' पर क्लिक करना है।

  • परीक्षा का नाम

  • वर्ष

  • महीना

  • पेपर/विषय

  • भाषा

India's Biggest Admissions & Career Expo
Interact with college representatives, schedule 1-to-1 sessions, attend webinars, get cashback on application fee and more
Register Now

1651720154711

चरण 4 - अब उम्मीदवार परीक्षा हेतु विस्तृत निर्देश देख पाने में समर्थ होंगे। उम्मीदवारों को प्रश्न के प्रकार और अंकन प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय पर कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न देख सकेंगे।

1651720154832

चरण 5 - 'प्रोसिड' पर क्लिक करें। एनटीए मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा।

1651720154931

चरण 6 - 'प्रोसिड' पर क्लिक करने के बाद एनटीए मॉक टेस्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। स्क्रीन के दाहिनी तरफ एक पैलेट सभी प्रश्नों की स्थिति को निम्नलिखित चिह्नों के माध्यम से दर्शाएगा।

1651720155006

चरण 7 - उम्मीदवारों को उत्तर देने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए उपलब्ध चार विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा और उसके बाद 'सेव एंड नेक्स्ट' के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरीके से उम्मीदवार दिये गए प्रश्न के उत्तर को सुरक्शित करते हुए अगले प्रश्न की तरफ बढ़ सकेंगे।

1651720155074

चरण 8 - उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न के लिए दिए गए उत्तर/प्रतिक्रिया में बदलाव करने के लिए 'क्लियर रिस्पोंस' टैब पर क्लिक करना होगा और फिर करेंट एनसार बबल पर क्लिक करना होगा।

चरण 9 - बदलाव किए गए उत्तर को सुरक्षित करने के लिए 'मार्क फॉर रिव्यू एंड नेक्स्ट' या 'सेब एंड नेक्स्ट' के बटन पर क्लिक करें।

सीयूईटी मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) - आम दिशानिर्देश (CUET Mock Test 2024 - General Instructions)

  • उम्मीदवार सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दे सकते हैं।

  • परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रफ शीट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

  • उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट पेपर के सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए।

  • सीयूईटी मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को असल परीक्षा की ही तरह तमाम विकल्प देता है, जैसे - किसी भी प्रश्न को छोड़ने या फिर किसी प्रश्न के उत्तर को बाद में देने के लिए छोड़कर अगले प्रश्न या फिर मॉक टेस्ट के किसी भी प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करना।

  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उनके 1 अंक काट लिए जाएंगे।

  • उम्मीदवार किसी भी चिह्नित किए गए उत्तर या प्रतिक्रिया को सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट के दौरान मिटा सकते हैं।

  • सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 (cuet mock test in hindi) में उम्मीदवारों को उपलब्ध उत्तर के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चुनाव करना होता है।

  • उम्मीदवार जितनी बार संभव हो सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

Galgotias University | Admissions 2024

NAAC A+ Grade | 1.5 CR-Highest Package

Sharda University Admissions 2024

North India's Largest Educational Group | NAAC A+ Grade | Highest Package 1 Cr | Scholarships upto 100% | Apply with CUET Admit Card & Avail application fee of Rs. 500

ये भी पढ़ें -

सीयूईटी सैंपल पेपर्स 2024 (CUET Sample Papers 2024)

मॉक टेस्ट के अलावा उम्मीदवारों को बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए सीयूईटी 2024 सैंपल पेपर्स में दिए गए प्रश्नों को भी हल करना चाहिए। सैंपल पेपर उम्मीदवारों को सिलेबस को समझने में एक अतिरिक्त स्रोत के तरीके से कार्य करता है। सीयूईटी सैंपल पेपर 2024 (CUET sample papers 2024) को हल करने से उम्मीदवारों को उनकी सीयूईटी 2024 की तैयारियों (CUET 2024 preparation) का सटीक अनुमान लगता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूईटी सिलेबस 2024 (CUET syllabus 2024) को पूरा खत्म करने के बाद सैंपल पेपर्स का अभ्यास जरूर करें।

सीयूईटी सैंपल पेपर्स 2024 - स्नातक पाठ्यक्रम (CUET Sample Papers 2024 - UG Courses)

पाठ्यक्रम

सैंपल पेपर्स

स्नातक

यहाँ क्लिक करें


अन्य महत्वपूर्ण लिंक -

सीयूईटी सिलेबस 2024 (CUET Syllabus 2024)

सीयूईटी सिलेबस तीन खंडों में विभाजित है - सेक्शन 1 (IA और IB), सेक्शन 2 और सेक्शन 3। सीयूईटी सिलेबस 2024 के सेक्शन IA और IB में भाषाओं से संबंधित प्रश्न होते हैं, वहीं सेक्शन 2 में डोमेन-विशिष्ट पर आधारित प्रश्न और सेक्शन 3 में जनरल टेस्ट से संबंधित प्रश्न होते हैं।

सीयूईटी यूजी सिलेबस 2024 (CUET UG Syllabus 2024)

खंड

सिलेबस

सेक्शन IA - भाषा

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (तथ्यात्मक, साहित्यिक और नैरेटिव साहित्यिक योग्यता) और शब्दावली

सेक्शन 2 - डोमेन

एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) आधारित प्रश्नों के लिए इनपुट टेक्स्ट का उपयोग किया जा सकता है

  • केवल एनसीईआरटी कक्षा बारहवीं के सिलेबस पर आधारित एमसीक्यू प्रश्न

सेक्शन 3 - जनरल टेस्ट

एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) आधारित प्रश्नों के लिए इनपुट टेक्स्ट का उपयोग किया जा सकता है

  • सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति / ग्रेड 8 तक पढ़ाया जाता है), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क


ये भी पढ़ें -

सीयूईटी परीक्षा पैटर्न 2024 (CUET Exam Pattern 2024)

ऐसे उम्मीदवार जो सीयूईटी 2024 परीक्षा मेन सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें अपनी तैयारियों को शुरू करने से पहले सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2024 की संपूर्ण समझ होनी चाहिए। सीयूईटी 2024 की प्रवेश परीक्षा (entrance examination of CUET 2024) ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी एग्जाम पैटर्न के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार जैसे कि अंकन योजना, परीक्षा अवधि, कुल अंक, प्रश्नों के प्रकार आदि की जानकारी प्राप्त होगी। सीयूईटी 2024 परीक्षा पैटर्न (CUET 2024 exam pattern) उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के अनुसार समय सारणी बनाने में मदद करेगा।

खंड

विषय/परीक्षा

अटेम्प्ट लिए जाने वाले प्रश्न

प्रश्न प्रकार

सेक्शन IA - भाषाएँ

13 अलग-अलग भाषाएँ हैं। इनमें से किसी भी एक को चुना जा सकता है।

प्रत्येक भाषा में 50 में से 40 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है।

पढ़ने के माध्यम से भाषा का परीक्षण


कॉम्प्रिहेंशन (विभिन्न प्रकार के परिच्छेदों पर आधारित-तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथा, [साहित्यिक योग्यता और शब्दावली]

सेक्शन IB - भाषा (वैकल्पिक)

कुल 20 भाषाएँ हैं। लागू भाषा विकल्पों का चुनाव करना होता है।

सेक्शन 2 - डोमेन

इस खंड में 27 डोमेन विशिष्ट विषय उपलब्ध होते हैं। वांछित विश्वविद्यालय की मांग के अनुसार उम्मीदवार विषयों का चुनाव कर सकते हैं।

45/50 प्रश्नों में से 35/40 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना होगा।

केवल एनसीईआरटी कक्षा बारहवीं के सिलेबस पर आधारित एमसीक्यू प्रश्न

सेक्शन 3 - जनरल टेस्ट

विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जा रहे ऐसे किसी भी स्नातक कार्यक्रम के लिए जहां प्रवेश के लिए एक सामान्य परीक्षा का उपयोग किया जा रहा है।

60 में से 50 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है।

जनरल टेस्ट जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति / ग्रेड 8 तक पढ़ाया जाता है), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क के सामान्य प्रश्न होंगे

सीयूईटी 2024 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for CUET 2024 Entrance Exam?)

  • उम्मीदवारों को परीक्षा देने से पहले सिलेबस के सभी विषयों/उपविषयों को पढ़कर उनसे जुड़ी शंका खत्म कर लेनी चाहिए।

  • उम्मीदवार सैंपल पेपर्स, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और CUET मॉक टेस्ट 2024 के साथ अभ्यास करके परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

  • तैयारी करते समय उम्मीदवारों को सीयूईटी परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ कई यूजी/पीजी और एकीकृत पीजी कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी सिलेबस को जाँच लेना चाहिए।

  • उम्मीदवार एक शेड्यूल या समय सारणी भी तैयार कर सकते हैं जोकि प्रत्येक टॉपिक और विषय के लिए एक निश्चित समय आवंटित करता हो। इस शेड्यूल या समय सारणी का पालन करने से उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम को जल्दी से पूरा करने में सहायता मिलेगी जिसकी वजह से रिविज़न के लिए उनके पास पर्याप्त समय होगा।

  • सीयूईटी 2024 तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य का भी भरपूर ध्यान रखना चाहिए ताकि वे दिन ब दिन बेहतर कर सकें।

CUET मॉक टेस्ट फ्री (cuet free mock test in hindi) से डाउनलोड किए जा सकते हैं?

उम्मीदवार cuet free mock test in hindi medium आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते है।

CUET ug mock test से अभ्यास करना छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को उस परीक्षा का अभ्यास करना होता है। यदि छात्र परीक्षा का अभ्यास नहीं करते तो वें परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित नहीं कर पाते है। सीयूईटी परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को cuet mock test nta pdf से अभ्यास करना चाहिए। छात्रों को cuet mock test in hindi medium से अभ्यास करने से वास्तविक परीक्षा का आभास होगा। इससे वें सीयूईटी वास्तविक परीक्षा के कठिनाई स्तर का अनुमान लगा सकते है और बेहतर तैयारी करके परीक्षा में सफल हो सकते है।

इन महत्वपूर्ण लेख को जरूर पढ़ें -

Frequently Asked Question (FAQs)

1. CUET मॉक टेस्ट 2024 किस तरह से दिया जा सकता है?

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाकर सीयूईटी मॉक टेस्ट दिया जा सकता है।

2. सीयूईटी 2024 कब आयोजित होगी?

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएगी।

3. सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 में कितने खंड होंगे?

सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 में कुल 4 खंड होंगे।

4. सीयूईटी परीक्षा 2024 में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे?

सीयूईटी 2024 प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे।

5. क्या सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र को भरे बिना सीयूईटी 2024 मॉक टेस्ट दिया जा सकते है?

हाँ, सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 सीयूईटी आवेदन पत्र को भरे बिना दिया जा सकता है।

Articles

Certifications By Top Providers

Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Effective Communication
Via National Skill Development Corporation
Calculus I
Via Saylor Academy
Media Law
Via New York University, New York
Swayam
 628 courses
Edx
 622 courses
Udemy
 534 courses
Futurelearn
 361 courses
Coursera
 309 courses

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
Lancaster University, Lancaster
 Bailrigg, Lancaster LA1 4YW
Indiana University, Bloomington
 107 S. Indiana Avenue, Bloomington, Indiana, 47405-7000
Bristol Baptist College, Bristol
 The Promenade, Clifton Down, Bristol BS8 3NJ

Questions related to CUET UG

Have a question related to CUET UG ?

Hello ayush hope you are doing well

BSc is a future oriented course which emphasis on research as well as teaching oriented degree It gives you a depth on that subject But it depends on your future what you want to do. Btech is industry based course and Bsc is a research based academic degree and NEET is a entry level of professional course If you have enough courage to take a drop and crack any entrance of Engineering or neet for good colleges then you can drop a year. But firstly make sure that your drop year should be worth enough in future.it totally depends on you how you are going to spend your coming year.

If you are not sure about any of these courses and want to take admission this year go for bachelor in science in private universities as they still open their admission process.

Hello aspirant,

Candidates can learn the questions that will be asked in the CUET UG entrance test by downloading the CUET question papers pdf and using them as a study guide for the Common University Entrance Test. Students can better comprehend the exam format, question formats, and key themes covered by using the CUET previous year question papers with answers pdf.

To get previous year CUET question papers with answers, you can visit our website by clicking on the link given below.

https://university.careers360.com/articles/cuet-question-papers

Thank you

Hope this information helps you.

Hello Aspirant,

It is sad that you didn't have the information but don't worry. As the CUET-UG Exam has already been held. The first thing you can do is to wait until the forms are out for CUET-UG in the month of Feb-March.

Apparently, a new policy of appearing in CUET-UG twice a year has been proposed. However, will it get implemented this year (2024) is not COMFIRMED.

Hope for this best!


Hello aspirant

This is a big mistake , how can you select a wrong board.  Anyways as correction window is closed , nothing  can be done now .

First thing don't be panic , think calmly , send a mail to official website of cuet .

If they are responding it is well and good . You won't face difficulty at the time of entrance exam but at the time of counseling this issue can create a great problem.

If you are not getting response to your mail , you woll have to go to venue of cuet . Any how you will have to solve this issue otherwise your one year time will get wasted.



Hii There,

Students aspiring to enroll in undergraduate programs at leading universities in India need to prepare for the CUET entrance exam. The syllabus for the CUET exam is published on the official website of the National Testing Agency at cuet.samarth.ac.in.

For more information, please visit:

https://university.careers360.com/articles/cuet-syllabus-2025


Thanks

View All
Back to top