Symbiosis Entrance Test (SET)-2025
50+ years of Symbiosis legacy | Accredited by A++ Grade by NAAC
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 (cuet mock test in hindi) - कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर करने के लिए सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट (CUET 2025 mock test) जरूर देना चाहिए। सीयूईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार सीयूईटी सिलेबस के अनुसार कई पुस्तकों और ऑनलाइन पाठ्य सामग्री की सहायता लेते हैं। साथ ही कई तरह के सैंपल पेपर का भी अभ्यास करते हैं। लेकिन, उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2025 में सफलता सुनिश्चित करने के लिए सीयूईटी मॉक टेस्ट (CUET Mock Test) से अभ्यास करना बेहद आवश्यक है।
Latest: Make corrections to CUET Application form 2025 | CUET General Aptitude Test Syllabus 2025
CUET 2025: MCQs, PYQs, Mock Tests | Syllabus | Participating Colleges
Top UGC Approved Colleges Offering: Online B.Sc | Online BA | Online BBA | Online BCA
सीयूईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा भी आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी मॉक टेस्ट (CUET mock test in hindi) आयोजित किया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाकर अपने पंजीकरण के क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉगइन करके सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट दे सकेंगे।
सीयूईटी आंसर की देखें
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2025) के जरिए प्रवेश देने वाले संस्थानों के यूजी प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को सीयूईटी परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने के लिए सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट (CUET 2025 mock test in hindi) अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी करती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पूरे लेख को पढ़कर सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 (CUET mock test 2025 in hindi) से जरूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
सीयूईटी 2025 में प्रमुख संभावित बदलाव
सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 तक होने की संभावना है। परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर https://nta.ac.in/Quiz लिंक के माध्यम से जाकर मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीयूईटी 2025 (पूर्व में सीयूसीईटी) में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट (CUET 2025 mock test in hindi) का अभ्यास करके अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकते हैं। सीयूईटी 2025 (CUET 2025) का सटीक आकलन करने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) जरूर देना चाहिए ताकि वे सीयूईटी परीक्षा पैटर्न, प्रश्न और सीयूईटी सिलेबस से परिचित रहें। सीयूईटी परीक्षा 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य 46 विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट के बार-बार अभ्यास से उम्मीदवारों की गति बढ़ती है और साथ ही उनके समस्या सुलझाने के कौशल में भी वृद्धि होती है।
अभ्यास ही पूर्णता की कुंजी है। मॉक टेस्ट पेपर को हल करने से उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड के प्रश्नों को हल करने में खर्च होने वाले अनुमानित समय का पता लगाने में सहायता मिलती है।
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 के माध्यम से प्रश्नों का अभ्यास करने से उम्मीदवार उन प्रश्नों को चिह्नित कर सकेंगे जिसका उत्तर देने में उन्हें कठिनाई महसूस हुई या फिर वे असमर्थ रहे और परीक्षा के खत्म होने के बाद, न सिर्फ वे उस प्रश्न के उत्तर देख सकते हैं, बल्कि उस प्रश्न से संबंधित टॉपिक का रिविजन भी कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी तैयारियों में मौजूद कमियों का पता चलेगा और वे उसे दूर करने में समर्थ होंगे।
कई बार सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट देने से उम्मीदवार परीक्षा के माहौल के अनुकूल हो जाते हैं। साथ ही वे एक प्रश्न के उत्तर को प्राप्त करने के कई नए तरीके ढूंढ सकते हैं।
निम्नलिखित तालिका की सहायता से उम्मीदवार cuet मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) में सम्मिलित हो सकते हैं -
सीयूईटी मॉक टेस्ट पीडीएफ (cuet mock test in hindi pdf)
भाषा | सीयूईटी मॉक टेस्ट पीडीएफ (cuet mock test in hindi pdf) |
---|---|
अंग्रेजी | |
असमिया | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
जर्मन | |
गुजराती | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
इटालियन | |
कन्नड़ | |
अंग्रेजी | |
मलयालम | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
नेपाली | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी | |
अंग्रेजी |
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को सीयूईटी 2025 की तैयारी को और भी बेहतर बनाने में सहायता करता है। मॉक टेस्ट एक तरह से असल परीक्षा की प्रतिकृति होती है। सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट (CUET 2025 mock test in hindi) को हल करके उम्मीदवार सीयूईटी 2025 परीक्षा से पहले अपने विषय की समझ में रह गई कमी का आकलन कर उन्हें दूर कर सकते हैं। अवधारणा को समझ विकसित करने के अलावा CUET मॉक टेस्ट 2025 (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को कठिनाई स्तर के अनुसार समय प्रबंधन करने में मदद करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 (cuet mock test in hindi) का अभ्यास करते हुए इसमें अपने प्राप्तांक को और भी बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
सीयूईटी ऑनलाइन टेस्ट (cuet online test in hindi) चरण-वार जानने के लिए नीचे दिये गए चरणों का अनुसरण करें:
चरण 1 - cuet मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाएं।
चरण 2 - एनटीए मॉक टेस्ट 'क्लिक हियर' चुनें।
चरण 3 - सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद, उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर एनटीए मॉक टेस्ट पेपर चयन उभरेगा। उम्मीदवारों को इसके बाद निम्नलिखित चयन करने हैं और फिर 'स्टार्ट मॉक टेस्ट' पर क्लिक करना है।
परीक्षा का नाम
वर्ष
महीना
पेपर/विषय
भाषा
चरण 4 - अब उम्मीदवार परीक्षा हेतु विस्तृत निर्देश देख पाने में समर्थ होंगे। उम्मीदवारों को प्रश्न के प्रकार और अंकन प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय पर कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न देख सकेंगे।
चरण 5 - 'प्रोसिड' पर क्लिक करें। एनटीए मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा।
चरण 6 - 'प्रोसिड' पर क्लिक करने के बाद एनटीए मॉक टेस्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। स्क्रीन के दाहिनी तरफ एक पैलेट सभी प्रश्नों की स्थिति को निम्नलिखित चिह्नों के माध्यम से दर्शाएगा।
चरण 7 - उम्मीदवारों को उत्तर देने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए उपलब्ध चार विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा और उसके बाद 'सेव एंड नेक्स्ट' के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरीके से उम्मीदवार दिये गए प्रश्न के उत्तर को सुरक्शित करते हुए अगले प्रश्न की तरफ बढ़ सकेंगे।
चरण 8 - उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न के लिए दिए गए उत्तर/प्रतिक्रिया में बदलाव करने के लिए 'क्लियर रिस्पोंस' टैब पर क्लिक करना होगा और फिर करेंट एनसार बबल पर क्लिक करना होगा।
चरण 9 - बदलाव किए गए उत्तर को सुरक्षित करने के लिए 'मार्क फॉर रिव्यू एंड नेक्स्ट' या 'सेब एंड नेक्स्ट' के बटन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दे सकते हैं।
परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रफ शीट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट पेपर के सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए।
सीयूईटी मॉक टेस्ट (cuet mock test in hindi) उम्मीदवारों को असल परीक्षा की ही तरह तमाम विकल्प देता है, जैसे - किसी भी प्रश्न को छोड़ने या फिर किसी प्रश्न के उत्तर को बाद में देने के लिए छोड़कर अगले प्रश्न या फिर मॉक टेस्ट के किसी भी प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करना।
उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उनके 1 अंक काट लिए जाएंगे।
उम्मीदवार किसी भी चिह्नित किए गए उत्तर या प्रतिक्रिया को सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट के दौरान मिटा सकते हैं।
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 (cuet mock test in hindi) में उम्मीदवारों को उपलब्ध उत्तर के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चुनाव करना होता है।
उम्मीदवार जितनी बार संभव हो सीयूईटी 2025 मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
मॉक टेस्ट के अलावा उम्मीदवारों को बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए सीयूईटी सैंपल पेपर्स में दिए गए प्रश्नों को भी हल करना चाहिए। सैंपल पेपर उम्मीदवारों को सिलेबस को समझने में एक अतिरिक्त स्रोत के तरीके से कार्य करता है। सीयूईटी सैंपल पेपर 2025 (CUET sample papers 2025 in hindi) को हल करने से उम्मीदवारों को उनकी सीयूईटी 2025 की तैयारियों (CUET 2025 preparation) का सटीक अनुमान लगता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूईटी सिलेबस 2025 (CUET syllabus 2025 in Hindi) को पूरा खत्म करने के बाद सैंपल पेपर्स का अभ्यास जरूर करें।
पाठ्यक्रम | सैंपल पेपर्स |
स्नातक |
अन्य महत्वपूर्ण लिंक -
सीयूईटी सिलेबस तीन खंडों में विभाजित है - सेक्शन 1 (IA और IB), सेक्शन 2 और सेक्शन 3। सीयूईटी सिलेबस के सेक्शन IA और IB में भाषाओं से संबंधित प्रश्न होते हैं, वहीं सेक्शन 2 में डोमेन-विशिष्ट पर आधारित प्रश्न और सेक्शन 3 में जनरल टेस्ट से संबंधित प्रश्न होते हैं।
खंड | सिलेबस |
---|---|
सेक्शन IA - भाषा | रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (तथ्यात्मक, साहित्यिक और नैरेटिव साहित्यिक योग्यता) और शब्दावली |
सेक्शन 2 - डोमेन | एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) आधारित प्रश्नों के लिए इनपुट टेक्स्ट का उपयोग किया जा सकता है
|
सेक्शन 3 - जनरल टेस्ट | एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) आधारित प्रश्नों के लिए इनपुट टेक्स्ट का उपयोग किया जा सकता है
|
ये भी पढ़ें -
ऐसे उम्मीदवार जो सीयूईटी 2025 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें अपनी तैयारियों को शुरू करने से पहले सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2025 की संपूर्ण समझ होनी चाहिए। सीयूईटी 2025 की प्रवेश परीक्षा (entrance examination of CUET 2025) ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। सीयूईटी एग्जाम पैटर्न के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार जैसे कि अंकन योजना, परीक्षा अवधि, कुल अंक, प्रश्नों के प्रकार आदि की जानकारी प्राप्त होगी। सीयूईटी 2025 परीक्षा पैटर्न (CUET 2025 exam pattern) उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के अनुसार समय सारणी बनाने में मदद करेगा।
खंड | विषय/परीक्षा | अटेम्प्ट लिए जाने वाले प्रश्न | प्रश्न प्रकार |
---|---|---|---|
सेक्शन IA - भाषाएँ | 13 अलग-अलग भाषाएँ हैं। इनमें से किसी भी एक को चुना जा सकता है। | प्रत्येक भाषा में 50 में से 40 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है। | पढ़ने के माध्यम से भाषा का परीक्षण कॉम्प्रिहेंशन (विभिन्न प्रकार के परिच्छेदों पर आधारित-तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथा, [साहित्यिक योग्यता और शब्दावली] |
सेक्शन IB - भाषा (वैकल्पिक) | कुल 20 भाषाएँ हैं। लागू भाषा विकल्पों का चुनाव करना होता है। | ||
सेक्शन 2 - डोमेन | इस खंड में 27 डोमेन विशिष्ट विषय उपलब्ध होते हैं। वांछित विश्वविद्यालय की मांग के अनुसार उम्मीदवार विषयों का चुनाव कर सकते हैं। | 45/50 प्रश्नों में से 35/40 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना होगा। | केवल एनसीईआरटी कक्षा बारहवीं के सिलेबस पर आधारित एमसीक्यू प्रश्न |
सेक्शन 3 - जनरल टेस्ट | विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जा रहे ऐसे किसी भी स्नातक कार्यक्रम के लिए जहां प्रवेश के लिए एक सामान्य परीक्षा का उपयोग किया जा रहा है। | 60 में से 50 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है। | जनरल टेस्ट जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति / ग्रेड 8 तक पढ़ाया जाता है), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क के सामान्य प्रश्न होंगे |
उम्मीदवारों को परीक्षा देने से पहले सिलेबस के सभी विषयों/उपविषयों को पढ़कर उनसे जुड़ी शंका खत्म कर लेनी चाहिए।
उम्मीदवार सैंपल पेपर्स, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और CUET मॉक टेस्ट 2025 के साथ अभ्यास करके परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
तैयारी करते समय उम्मीदवारों को सीयूईटी परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ कई यूजी/पीजी और एकीकृत पीजी कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी सिलेबस को जाँच लेना चाहिए।
उम्मीदवार एक शेड्यूल या समय सारणी भी तैयार कर सकते हैं जोकि प्रत्येक टॉपिक और विषय के लिए एक निश्चित समय आवंटित करता हो। इस शेड्यूल या समय सारणी का पालन करने से उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम को जल्दी से पूरा करने में सहायता मिलेगी जिसकी वजह से रिविज़न के लिए उनके पास पर्याप्त समय होगा।
सीयूईटी 2025 तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य का भी भरपूर ध्यान रखना चाहिए ताकि वे दिन ब दिन बेहतर कर सकें।
उम्मीदवार cuet free mock test in hindi medium आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते है।
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को उस परीक्षा का अभ्यास करना होता है। यदि छात्र परीक्षा का अभ्यास नहीं करते तो वें परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित नहीं कर पाते है। सीयूईटी परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को cuet mock test nta pdf से अभ्यास करना चाहिए। छात्रों को cuet mock test in hindi medium से अभ्यास करने से वास्तविक परीक्षा का आभास होगा। इससे वें सीयूईटी वास्तविक परीक्षा के कठिनाई स्तर का अनुमान लगा सकते है और बेहतर तैयारी करके परीक्षा में सफल हो सकते है।
इन महत्वपूर्ण लेख को जरूर पढ़ें -
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/Quiz पर जाकर सीयूईटी मॉक टेस्ट दिया जा सकता है।
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा मई 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 में कुल 4 खंड होंगे।
सीयूईटी 2025 प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे।
हाँ, सीयूईटी मॉक टेस्ट 2025 सीयूईटी आवेदन पत्र को भरे बिना दिया जा सकता है।
Hi,
Yes, you can get admission in various undergraduate course through CUET -UG exam in Amity University, Mumbai. For many other undergraduate programs, Amity University considers merit in the previous qualifying exam class 12th.
Hope this information will help you
Hello,
Yes, NIOS board students can give the CUET exam.
As a PCB student, you are eligible to appear for CUET , provided you meet the eligibility criteria for the specific courses or universities you are applying to.
Hope it helps !
Hello,
To apply for a B.Tech in Computer Science through CUET 2025 , you should select the following subjects in your application form:
Language Test : Choose one language from Section IA.
Domain-Specific Subjects : Select Physics, Mathematics, and one additional subject from Section II.
General Test : Opt for the General Aptitude Test from Section III.
Ensure you meet the specific eligibility criteria of the universities you're applying to, as requirements may vary.
Hope it helps !
Hello,
Miranda House does not offer a Bachelor of Commerce (Honours) program . The college provides various undergraduate courses in arts and sciences, including Bachelor of Arts (Honours) and Bachelor of Science (Honours) in multiple disciplines. But, B.Com (Hons) is not available at Miranda House through CUET UG 2025.
Hope it helps !
Hello,
Yes, you are eligible for a BA Political Science (Hons) program if you choose Political Science as one of your domain subjects in the CUET exam .
Typically, universities require a combination of subjects like History, Political Science, and other related subjects.
Hope it helps !
Ranked amongst top 3% universities globally (QS Rankings)
Highest CTC 21.58 LPA | Average CTC 8.75 LPA
5+ Crore Scholarship for Meritorious Students | 250+ Recruiters | 10,000+ Placements | 20 Lakhs Highest Package
India's youngest NAAC A++ accredited University | NIRF rank band 151-200 | 2200 Recruiters | 45.98 Lakhs Highest Package
#10 in India by NIRF Ranking | NAAC A++ accredited | Approved by BCI | Scholarships Available
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024