MIT World Peace University B.COM Admissions 2026
#51-100 in Innovation Category by NIRF | Highest CTC: 11.75 LPA | UGC Approved | 100,000+ Alumni Globally
बिहार बीएड 2025 (Bihar BEd 2025 in hindi) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा ए. एन. कॉलेज, पटना और एमडीडीएम कॉलेज के लिए बिहार बीएड आवंटन 30 अक्टूबर, 2025 को जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा ए.एन. कॉलेज, पटना और एमडीडीएम कॉलेज के लिए बिहार बीएड चॉइस फिलिंग की तिथि 13 से 18 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने पसंदीदा कॉलेज चुन सकते हैं। बिहार बीएड 2025 फाइनल राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 13 और 14 अक्टूबर को जारी की गई। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना एलएनएमयू अलॉटमेंट लेटर 2025 डाउनलोड कर सकते थे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार बीएड सीट अलॉटमेंट 2025 देख सकते हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा बिहार बीएड 2025 एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड एडमिशन की प्रक्रिया 18 से 20 सितंबर तक चली। बिहार बीएड एडमिशन राउंड 6 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की तिथि 16 सितंबर को समाप्त होने के बाद बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए 18 सितंबर से प्रक्रिया शुरू हुई। रउंड 6 आवंटन लिस्ट 13 सतंबर को जारी हुई थी। बिहार बीएड एडमिशन राउंड 6 के लिए रिक्त सीटों की सूची 10 सितंबर को ऑनलाइन मोड में जारी की गई थी। चॉइस फिलिंग के लिए आवेदन की तिथि 11-12 सितंबर 2025 थी।
बीएड एडमिशन फाइनल राउंड की तिथि देखें-

बिहार बीएड एडमिशन राउंड 5 के लिए फीस जमा करने, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 3, 4, 8 और 9 सितंबर 2025 थी। बिहार बीएड चौथी आवंटन सूची (Bihar B.Ed. allotment list 4 in hindi) 27 अगस्त को जारी की गई। चयनित उम्मीदवार 28 अगस्त से 1 सितंबर तक आंशिक शुल्क 3000 रुपये का भुगतान कर एडमिशन के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते थे।
बिहार बीएड रिक्त सीट मैट्रिक्स (Bihar BEd vacant seat matrix in hindi) जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों के लिए कॉलेजों की अपनी प्राथमिकताओं को बदलने यानी चॉइस फिलिंग की सुविधा के लिए 23 अगस्त 2025 से तक पोर्टल खोला। उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपनी प्रथमिकताओं में बदलाव कर सकते थे। प्राधिकरण ने अनरजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए फीस भुगतान कर चॉइस फिलिंग की सुविधा 23-25 अगस्त तक दी गई थी।
बिहार बीएड रिक्त सीट मैट्रिक्स
काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया 5-17 जुलाई तक और राउंड 2 की प्रक्रिया 21 जुलाई से 2 अगस्त तक और राउंड 3 प्रक्रिया 20 अगस्त तक आयोजित हुई। बीएड संस्थानों में बची सीटों के लिए बीएड काउंसलिंग राउंड 4 का आयोजन 27 अगस्त से 1 सितंबर तक हुआ। बिहार बीएड सीईटी में सफल उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तिथि 16 से 29 जून थी। चॉइस फिलिंग और संस्थानों की वरीयता विकल्प भी इसी दौरान भरना था।
बिहार बीएड काउंसलिंग राउंड 3 के लिए 7 अगस्त को कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी की गई थी। चयनित उम्मीदवार 20 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर एडमिशन ले सकते थे। बीएड काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल के अनुसार, सीट कंफर्मेशन के लिए 3000 रुपये फीस जमा करने की तिथि 8 से 19 अगस्त 2025 थी। एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 अगस्त से शुरू हुआ। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राउंड 3 कटऑफ और कॉलेज-वार बीएड काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन सूची देख सकते हैं। उम्मीदवार इस पेज पर दिए थर्ड राउंड अलॉटमेंट पीडीएफ लिंक से भी आवंटन लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएड एडमिशन काउंसलिंग राउंड 2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए आवंटित संस्थान में एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि अंतिम तिथि 2 अगस्त 2025 थी। राउंड 2 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट कंफर्मेशन के लिए शुल्क भुगतान और एडमिशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हई थी। उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक सीट कंफर्मेशन के लिए 3000 रुपये फीस जमा कर सकते हैं। एलएनएमयू द्वारा 19 जुलाई को बीएड एडमिशन राउंड 2 कटऑफ के साथ कॉलेज-वार राउंड 2 एलोकेशन लिस्ट जारी किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से राउंड 2 सीट एलोकेशन लिस्ट देख सकते हैं। राउंड 3 सीट आवंटन सूची 7 अगस्त को जारी होगी।
बीएड एडमिशन के लिए बिहार बीएड सीईटी का आयोजन 28 मई को हुआ औऱ बीएड सीईटी रिजल्ट 9 जून को जारी किया गया था। सफल उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग और संस्थानों की वरीयता विकल्प के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 16 से 29 जून थी। काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया 5-17 जुलाई तक चली।
बिहार बीएड एडमिशन काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया 17 जुलाई को समाप्त होने के बाद राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्राधिकरण ने राउंड 1 एडमिशन प्रक्रिया के लिए दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन की तिथि 17 जुलाई तक कर दी थी। इससे पहले बिहार बीएड काउंसलिंग राउंड 1 में चयनित उम्मीदवारों के लिए आवंटित कॉलेज / संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन की अंतिम तिथि 16 जुलाई थी। बीएड काउंसलिंग राउंड 1 के लिए बिहार बीएड कॉलेज आवंटन लिस्ट का प्रकाशन biharcetbed-lnmu.in पर 4 जुलाई को किया गया था।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से बिहार बीएड सीट आवंटन रिजल्ट राउंड 1 डाउनलोड कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा सीट आवंटन के साथ बीएड कटऑफ भी जारी किया गया है। बीएड काउंसलिंग राउंड 1 प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू की गई थी। सीट कंफर्मेशन फीस (3000 रुपये) जमा करने की सुविधा 5 से 15 जुलाई तक दी गई।
बिहार बीएड सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ कटऑफ डाउनलोड करें
बिहार के बीएड संस्थानों में एडमिशन के लिए बिहार बीएड सीईटी का आयोजन 28 मई को हुआ औऱ 9 जून को बीएड सीईटी रिजल्ट जारी किया गया था। प्राधिकरण द्वारा 13 जून 2025 को बीएड में एडमिशन के लिए बीएड सीईटी में सफल उम्मीदवारों के लिए बिहार बीएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया।
शेड्यूल के अनुसार, चॉइस फिलिंग और संस्थानों की वरीयता विकल्प के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 जून से शुरू हुआ। बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा में सफल उम्मीदवार अपने पसंद के संस्थान और कोर्स में एडमिशन के लिए चॉइस फिलिंग और संस्थानों की वरीयता विकल्प के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन biharcetbed-lnmu.in पर 16 से 29 जून 2025 तक कर सकते थे। बिहार बीएड काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 जून 2025 थी।
एलएनएमयू ने 9 जून को बिहार बीएड परिणाम 2025 (Bihar BEd result 2025 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया था। साथ ही एलएनएमयू विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर कहा था कि जिन छात्रों ने जेंडर या श्रेणी में त्रुटि की है, वे 11 से 12 जून 2025 तक अपने बिहार बीएड फॉर्म 2025 में सुधार कर सकते हैं। परिणाम के साथ विश्वविद्यालय ने बिहार बीएड संशोधित उत्तर कुंजी 2025 (Bihar BEd revised answer key 2025 In hindi) भी जारी की थी।
विश्वविद्यालय द्वारा 28 मई को बिहार बीएड सीईटी एग्जाम आयोजित किया गया। 21 मई को बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी किया गया था। एलएनएमयू विश्वविद्यालय बिहार के शीर्ष बीएड कॉलेजों (top B.Ed colleges in Bihar) में बीएड कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए हर साल बिहार सीईटी बीएड 2025 (Bihar CET BEd 2025 in hindi) आयोजित करता है। बिहार बीएड परीक्षा तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में जानने के लिए और पढ़ें।
विश्वविद्यालय ने आधिकारिक बिहार बी.एड सीईटी वेबसाइट पर संशोधित बिहार बी.एड सीईटी 2025 तिथियों (revised Bihar B.Ed CET 2025 dates in hindi) की घोषणा की है। बिहार बी.एड परीक्षा (Bihar B.Ed exam in hindi) में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा (Bihar B.Ed CET exam in hindi) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। बिहार बी.एड 2025 के लिए कुल अंक 120 हैं। उम्मीदवार बिहार बीएड 2025 सीईटी के लिए नीचे टेबल में समय सारिणी देख सकते हैं।
इवेंट्स | तारीख |
बिहार बीएड सीईटी 2025 आवेदन पत्र | 4 अप्रैल 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2025 |
विलंब शुल्क के साथ बिहार बीएड सीईटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि | 1 मई से 5 मई 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 आवेदन सुधार | 6 से 8 मई 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड | 21 मई 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा | 28 मई 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 आंसर की | 28 मई 2025 |
बिहार बीएड सीईटी 2025 फाइनल आंसर की | 9 जून 2025 |
बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2025 | 9 जून 2025 (घोषित) |
बिहार बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग | 16 -29 जून 2025 |
बिहार बीएड राउंड 1 सीट आवंटन | 4 जुलाई 2025 |
Payment of Seat Confirmation Fee Rs. 3000/- (Rupees Three Thousand only) non-refundable | 5-15 जुलाई 2025 |
संबंधित कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और राउंड 1 एडमिशन |
|
बिहार बीएड राउंड 2 सीट आवंटन | 19 जुलाई 2025 |
संबंधित कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और राउंड 1 एडमिशन | 21 जुलाई से 2 अगस्त 2025 |
बिहार बीएड राउंड 3 सीट आवंटन | 7 अगस्त 2025 |
संबंधित कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और राउंड 1 एडमिशन | 8-20 अगस्त 2025 |
बिहार बीएड राउंड 4 सीट मैट्रिक्स | 22 अगस्त 2025 |
| बिहार बीएडराउंड 4 सीट आवंटन | 27 अगस्त 2025 |
| बिहार बीएड राउंड 4 एडमिशन | 28 अगस्त से 1 सितंबर 2025 |
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड में बिहार बी.एड आवेदन पत्र जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले बिहार बी.एड पंजीकरण फॉर्म भर देना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने बिहार बी.एड आवेदन शुल्क 2025 (Bihar B.Ed application fees 2025 in hindi) का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से करना चाहिए। बिहार बी.एड 2025 पंजीकरण फॉर्म जमा करने से पहले बिहार बी.एड पात्रता मानदंडों की ठीक से जांच करना महत्वपूर्ण है।
बिहार बी.एड सीईटी आवेदन पत्र 2025 (Bihar B.Ed registration form 2025 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर 4 अप्रैल को जारी किया गया था। बिना विलंब शुल्क बिहार बी.एड 2025 आवेदन (Bihar B.Ed 2025 application in hindi) की अंतिम तिथि 30 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 5 मई थी। आवेदक 11 से 12 जून तक बिहार बी.एड फॉर्म 2025 (Bihar B.Ed form 2025 in hindi) में श्रेणी और लिंग के अनुसार बदलाव कर सकते थे।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बिहार बी.एड के लिए आवेदन करने से पहले निर्दिष्ट बिहार बी.एड 2025 पात्रता मानदंडों (Bihar B.Ed 2025 eligibility criteria) को पूरा करते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फ़ोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें। प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दस्तावेज़ विनिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
बिहार बी.एड दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान विसंगतियों से बचने के लिए सभी विवरण सही-सही भरें।
बिहार बी.एड सीईटी 2025 आवेदन शुल्क (Bihar B.Ed CET 2025 application fee) का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें; भविष्य के संदर्भ के लिए लेन-देन का विवरण रखना सुनिश्चित करें।
संचार उद्देश्यों के लिए एक वैध ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद, बिहार बी.एड सीईटी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की पुष्टि करें।
#51-100 in Innovation Category by NIRF | Highest CTC: 11.75 LPA | UGC Approved | 100,000+ Alumni Globally
Highest CTC- 51.36 LPA | UGC Approved | 100% placement Assistance | 1600+ Recruiters | 75+ Granted Patents
एलएनएमयू ने 21 मई को बिहार बी.एड एडमिट कार्ड 2025 (Bihar B.Ed admit card 2025 in hindi) जारी किया था। उम्मीदवारों को बिहार सीईटी बी.एड (Bihar CET B.Ed. in hindi) की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके बिहार बीएड 2025 हॉल टिकट (Bihar CET B.Ed 2025 hall ticket in hindi) डाउनलोड करना होगा। बिहार सीईटी बीएड 2025 हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार का रोल नंबर जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। बिहार B.Ed CET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को अपने बिहार सीईटी बीएड एडमिट कार्ड 2025 की हार्डकॉपी साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना चाहिए।
विश्वविद्यालय ने biharcetbed-lnmu.in पर बिहार सीईटी बीएड 2025 संशोधित आंसर की (Bihar CET B.Ed 2025 revised answer key in hindi) जारी की है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार बी.एड सीईटी 2025 आंसर की (Bihar B.Ed CET 2025 answer key in hindi) डाउनलोड कर जांच करनी चाहिए। आंसर की के द्वारा उम्मीदवार बिहार बी.एड उत्तर पुस्तिका 2025 (Bihar B.Ed answer sheet 2025 in hindi) के आधार पर अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं और भविष्य की शैक्षणिक योजनाएँ बना सकते हैं। यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार बी.एड 2025 उत्तर पुस्तिका के विरुद्ध तुरंत समस्या की रिपोर्ट करें।
बिहार बी.एड 2025 परिणाम (Bihar B.Ed Result in hindi) 9 जून को घोषित किया गया है। बिहार सीईटी बी.एड योग्यता स्थिति की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को बिहार बी.एड परिणाम पोर्टल (Bihar B.Ed result portal in hindi) पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार सीईटी बी.एड परिणाम 2025 डाउनलोड कर सेव करने के साथ ही इसकी कुछ प्रतियां प्रिंट आउट कर अपने पास रख लेनी चाहिए।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बिहार बी.एड सीईटी 2025 काउंसलिंग (Bihar B.Ed Counselling 2025 in hindi) प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - biharcetbed-lnmu.in पर जाकर बिहार बी.एड सीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया (Bihar B.Ed CET counselling process in hindi) के लिए पंजीकरण करना आवश्यक होता है। उम्मीदवार सभी आवश्यक जानकारी भरने के साथ ही संस्थान के संदर्भ में अपनी प्राथमिकता (चॉइस) भी बता सकते हैं।
बिहार बी.एड कॉलेज आवंटन सूची 2025 (Bihar B.Ed college allotment list 2025 in hindi) काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद प्रकाशित की जाती है। उस सूची के आधार पर, संबंधित कॉलेज बिहार बी.एड एडमिशन काउंसलिंग ( Bihar B.Ed admission counselling in hindi) के लिए आमंत्रित करेगा। योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा और प्रवेश शुल्क का भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी। उम्मीदवारों को बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क (Bihar B.Ed counselling fee in hindi) की जांच करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होता है।
On Question asked by student community
Hello,
Yes Lalit narayan mithila university darbhanga bihar provides hostel facility for girls and boys. The boys have separate hostel and girls hostel is separate. There are many other facilities provided by this college. Please click the below link to know more about this college
https://www.careers360.com/university/lalit-narayan-mithila-university-darbhanga
Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
NAAC A++ Grade | Recognized as Category-1 Deemed to be University by UGC
Ranked #45 Among Universities in India by NIRF | 1950+ Students Placed, 91% Placement, 800+ Recruiters
Ranked as India’s #1 Not for profit pvt. University by India Today | Wide Range of scholarships available
India's Largest University | NAAC A++ | 100% Placements Record | Highest CTC 2.5 Cr PA | 150 + Programmes across Multiple Disciplines
India's youngest NAAC A++ accredited University | NIRF rank band 151-200 | 2200 Recruiters | 45.98 Lakhs Highest Package