Symbiosis School for Liberal Arts Admissions 2026
India’s first liberal arts college to offer a four-year full time Bachelor of Arts and Bachelor of Science (Liberal Arts) Honours degree
राजस्थान पीटेट 2025 (PTET Exam Date 2025 in hindi) - वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ((VMOU)) द्वारा राजस्थान पीटेट 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को आयोजित हुआ। परीक्षा के बाद, प्राधिकरण द्वारा उम्मीदवारों को पीटेट आवेदन में हुई त्रुटि में सुधार के लिए सुविधा दी गई है। प्राधिकरण द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आवेदकों से प्राप्त निवेदन के आधार पर आवेदन त्रुटि सुधार के लिए 17 जून से 23 जून तक का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार के लिए 200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
This Story also Contains
वीएमओयू द्वारा जारी सूचना देखें -
15 जून को आयोजित हुई आरपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर 9 जून 2025 को जारी किया गया था। उम्मीदवार पीटेट आवेदन संख्या और जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। वीएमओयू द्वारा राजस्थान पीटेट 2025 आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित कर 5 मई 2025 तक कर दी गई थी। आवेदन सुधार के लिए 10-12 मई तक सुविधा दी गई थी।
इससे पहले, आवेदन की तिथि 7 अप्रैल से विस्तारित कर 17 अप्रैल 2025 कर दी गई थी। राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। राजस्थान पीटेट आवेदन 5 मार्च 2025 को जारी किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीटेट 2025 आवेदन शेड्यूल देख सकते हैं।
वीएमओयू पीटीईटी परीक्षा तिथि 2025 (PTET exam date 2025 in hindi) को परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन मोड में प्रकाशित करता है। उम्मीदवारों को पीटेट परीक्षा 2025 (PTET exam 2025 in Hindi) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर लेनी चाहिए।
प्राधिकरण द्वारा जारी सूचना देखें -
पीटीईटी 2025 परीक्षा (PTET 2025 exam in hindi) में बैठने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश परीक्षा के नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ इस पेज पर भी नजर रखें। उम्मीदवार परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी पीटीईटी परीक्षा की तैयारी की रणनीति की योजना बना सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा तिथि 2025 (Rajasthan PTET exam date 2025 in Hindi) के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन राजस्थान के समन्वयक कार्यालय द्वारा किया जाएगा। पीटेट 2025 परीक्षा दो वर्षीय कोर्स 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर की होनी चाहिए। राज्य के सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक या स्नातकोत्तर में 45% अंक हैं।
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले 2 वर्षीय B.Ed. और 4 वर्षीय B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. कोर्स में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा (Rajasthan PTET entrance exam in Hindi) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा तिथियों की जांच करना आवश्यक है। पीटीईटी परीक्षा 2025 (PTET exam 2025 in hindi) के संबंध में सभी महत्वपूर्ण घटनाओं पर नज़र रखने की आवश्यकता है। पीटीईटी परीक्षा तिथियों 2025 (PTET exam dates 2025 in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।
पीटीईटी 2025 इवेंट्स | पीटेट परीक्षा तिथि 2025 |
राजस्थान पीटेट 2025 आवेदन | 5 मार्च 2025 |
ऑनलाइन राजस्थान पीटेट 2025 आवेदन अंतिम तिथि |
|
राजस्थान पीटेट 2025 एडमिट कार्ड | 9 जून 2025 |
राजस्थान पीटेट परीक्षा तिथि 2025 | 15 जून 2025 |
राजस्थान पीटेट 2025 आवेदन सुधार | 17 से 23 जूून 2025 |
पीटीईटी आंसर की 2025 | जून 2025 |
राजस्थान पीटेट रिजल्ट | जुलाई 2025 |
राजस्थान पीटेट काउंसलिंग | जुलाई 2025 |
पीटेट कॉलेज आवंटन लिस्ट | जुलाई 2025 |
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने 5 मार्च को राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2025 (Rajasthan PTET application form 2025 in Hindi)ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को पीटीईटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीटीईटी 2025 आवेदन पत्र (PTET 2025 application form) भरना होगा। पीटीईटी आवेदन पत्र 2025 (PTET application form 2025 in Hindi) की अंतिम तिथि 5 मई 2025 थी।
राजस्थान पीटेट आवेदन शुल्क 500 रुपये है। यदि विज्ञान वर्ग के उम्मीदवार 4 वर्षीय BA B.Ed और B.Sc B.Ed दोनों के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए पीटेट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर पीटीईटी आवेदन पत्र को समय सीमा से पहले भर लेना चाहिए।
पीटेट VMOU की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
अब होम पेज पर पीटेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।
सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन के लिए पेज पर लॉग इन करें।
पीटेट आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स सावधानी से भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की आवश्यकता के लिए पीटेट फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
India’s first liberal arts college to offer a four-year full time Bachelor of Arts and Bachelor of Science (Liberal Arts) Honours degree
Hands on Mentoring and Code Coaching | Cutting Edge Curriculum with Real World Application
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा तिथि 2025 (Rajasthan PTET exam date 2025 in hindi) प्रकाशित करती है। इस साल यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित होगी। जो उम्मीदवार 4 वर्षीय कला/विज्ञान स्नातक - शिक्षा स्नातक और 2 वर्षीय शिक्षा स्नातक (2 year bachelor’s of education in Hindi) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Pre-Teacher Education Test in Hindi) में उपस्थित होना आवश्यक है। पीटीईटी 2025 का आयोजन ऑफलाइन मोड में पूरे राजस्थान राज्य में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। पीटीईटी 2025 परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
वीएमओयू द्वारा प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के बाद ऑनलाइन मोड में पीटीईटी 2025 आंसर की तिथि (PTET 2025 answer key date in hindi) की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीटीईटी उत्तर कुंजी (PTET Answer Key in Hindi) की जांच कर सकते हैं। पीटीईटी आंसर की 2025 (PTET Answer Key 2025 in Hindi) में परीक्षा प्रश्नों के सभी सही उत्तर शामिल होते हैं। आंसर की से असंतुष्ट छात्रों के लिए आंर की चैलेंज की सुविधा भी दी जाएगी। छात्र निर्धारित शुल्क देकर पीटीईटी 2025 आंसर की (PTET 2025 Answer Key in Hindi) को चुनौती दे सकेंगे।
परीक्षा आयोजित होने के बाद पीटीईटी 2025 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2025 (Rajasthan PTET Result 2025 in Hindi) की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उन्हें पीटीईटी पोर्टल पर राजस्थान पीटीईटी परिणाम कार्ड (Rajasthan PTET Result card in Hindi) की जांच और डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
पीटेट परिणाम घोषित होने के बाद वीएमओयू राजस्थान पीटीईटी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Rajasthan PTET 2025 Counselling process in hindi) शुरू करेगा। विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट पर पीटेट काउंसलिंग शेड्यूल (PTET counselling schedule in hindi) जारी करेगा। जो उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2025 ((Rajasthan PTET Counselling 2025 in hindi)) के लिए पात्र उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करना और काउंसलिंग सत्र में भाग लेना आवश्यक है।
पीटीईटी परीक्षा 2025 का संचालन निकाय उन छात्रों के लिए कॉलेज आवंटन सूची जारी करेगा जो प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे। पीटेट एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को पीटीईटी काउंसलिंग और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। काउंसलिंग के बाद पीटीईटी कॉलेज आवंटन सूची (PTET College Allotment List in hindi) जारी की जाएगी।
Frequently Asked Questions (FAQs)
राजस्थान प्री टीचर टेस्ट 2025 का आयोजन 15 जून 2025 को हो गया।
राजस्थान पीटेट फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर राजस्थान पीटेट आवेदन कर सकते हैं -
On Question asked by student community
hey,
i hope you are well
admission procedure may vary course to course but for some under graduate/post graduate programmes it is admission will be done on the basis of merit of qualifying exam and you are required to apply on the official website of the university, VMOU kota offers admission only after document verification and fees payment.
here are the courses it do offer
1. B.A
2. B.Sc
3. M.A
4. diploma
5. P.G.D
6. B.Com (//B.Com)
7. BBA
8. BCA
9. B.Ed
10. B.J
11. B.LIb.L.Sc
12. B.SW
13. M.Com (//M.Com)
14. MJ
for more details kindly refer to the link mentioned below
https://www.careers360.com/university/vardhaman-mahaveer-open-university-kota
hope this helps!
NAAC A+ Grade | Among top 100 universities of India (NIRF 2024) | 40 crore+ scholarships distributed
State-of-the-art infrastructure | MoUs Signed: 100+ National & International Collaborations | Placement Support: Active internship-to-career pipeline with leading health institutions
Ranked #45 Among Universities in India by NIRF | 1950+ Students Placed, 91% Placement, 800+ Recruiters
Apply for B.Tech | AICTE Aproved | UGC Recognized | International Collaborations for Global Edge | H CTC: 32 LPA | 100% Placement Assistance
Accorded Institution of Eminence by Govt of India, NAAC A++ Accredited, Ranked #4 by NIRF 2024
Hands-On Industry Exposure to Build Career-Driven Expertise